जगदलपुर 20 जून 2023/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिशुओं की डायरिया से होने वाली मृत्यु पर रोकथाम के लिए गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ 20 जून 2023 को रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 नयामुंडा से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे ने बताया कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 20 जून से 4 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। इस पखवाड़े हेतु शहरी क्षेत्र में पूरी तैयारी की जा चुकी है प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों व मितानिनों के पास ओ.आर.एस. और जिंक की गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित ए.एन.एम. रजनी मालगांवकर ने हाथ धोने की विधिवत जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बच्चों को दी। शहरी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना सैमसन ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ओ.आर.टी कॉर्नर खोलने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ डायरिया में ओ.आर.एस.और जिंक टेबलेट के इस्तेमाल के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों को जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड के पार्षद श्रीमती अनीता नाग पर्यवेक्षक श्रीमती संध्या सिंह, सुश्री निशा पांडे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी यादव, मनीषा, मीना जान, निर्मला चैधरी, मीना रंगारी, नीलम, गीता यादव, मोहनी प्रजापति, ममता, वार्ड के मितानिनों के अलावा स्वास्थ्य विभाग से नरेश मरकाम प्रशांत श्रीवास्तव मोहन उपस्थित हुए।