बलौदाबाजार, 20 जून 2023/ डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं। राज्य स्तर पर एक उत्कृष्ट किसान का चयन किया जायेगा। उन्हें राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से 2 लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
उप संचालक कृषि जे टोप्पो ने पात्रता आदि के बारे में बताया कि आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। वह पिछले 10 वर्षों से खेती कर रहा हो। उनकी कुल आमदनी में से 75 प्रतिशत आमदनी खेती-किसानी से आता हो। तकाबी, सिंचाई शुल्क एवं सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न बचा हुआ हो। किसानों का चयन एवं मूल्यांकन के मापदण्ड के बारे में बताया गया कि वह फसल विविधिकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन तकनीकी अपनाने का स्तर एवं दूसरे किसानों को अपनाने हेतु किये गये प्रयास, विगत तीन वर्षों में फसलों की उत्पादकता का स्तर एवं कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में किसान द्वारा किया गया उल्लेखनीय कार्य को चयन का आधार बनाया जायेगा। पुरस्कार के लिए आवेदन के साथ किसान को 2 पेज में सफलता की कहानी और वीडियो सीडी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। किसानों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जायेगा।अधिक जानकारी हेतु कृषि विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एग्रीपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है।