- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण बसंतपुर में सामूहिक योग का जिला स्तरीय कार्यक्रम
- 22 जून को महाअभियान चलाकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
- 22 एवं 23 जून को लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
- आगामी बारिश के दृष्टिगत व्यापक पैमाने पर पौधरोपण करने के दिए निर्देश
- 21 एवं 22 जून को गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उठाव के लिए चलेगा अभियान
- साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 20 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण बसंतपुर में सामूहिक योग का जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिले भर में विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और योग दिवस के अवसर पर वहां की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 22 जून को महाअभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जनसामान्य के स्वास्थ्य के दृष्टिगत यह अभियान महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने महाअभियान के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 22 एवं 23 जून को लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प के अंतर्गत व्यापक पैमाने पर विभिन्न संस्थाओं में भर्ती की जानी है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लाईवलीहुड कालेज सोमनी में लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी रखें। कलेक्टर ने आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए नगर निगम, वन विभाग, उद्यानिकी, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों को व्यापक पैमाने पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में 2 सी-मार्ट और खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूह द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए सी-मार्ट के माध्यम से रोजगार के लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा। उक्त बातें कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों के मरम्मत के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 21 एवं 22 जून को गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उठाव के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गौठान से संपर्क कर वर्मी कम्पोस्ट का शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऐसे किसान जिनकों पहले पर्ची जारी की गई है और जिन्होंने खाद का उठाव नहीं किया है, उनसे संपर्क कर तत्काल खाद का उठाव कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक संस्थाओं को भूमि आबंटन, अवैध निर्माण का नियमितिकरण, मुख्य विकास कार्यों की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी, बीज-उर्वरक भंडारण एवं वितरण, सड़कों की मरम्मत, धान खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव की प्रगति, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध की गई कार्रवाई, जैविक खाद उत्पाद एवं विक्रय, पैरादान, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि 21 एवं 22 जून को गौठानों से वर्मी कम्पोस्ट उठाव के लिए अभियान चलाया जाएगा और 25 एवं 26 जून को गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी के लिए सचिव, रोजगार सहायक, गौठान समिति, समूह की महिलाएं टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को गोबर बिक्री के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उसके बाद खाली टांके में गोबर डलवाकर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य योजना अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में 1 हजार भर्ती की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।