chhattishgar

रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध – कलेक्टर

  • जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता अभियान की शुरूआत
  • जूनियर रेडक्रास फंड से राज्य शाखा को 6 लाख एवं जिला शाखा को 3 लाख का मिला अंशदान
  • सभी विकासखंड स्तर पर रेडक्रास की दवाई दुकान शीघ्र होगी प्रारंभ
    राजनांदगांव, जून 2023। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी श्री डोमन सिंह के निर्देशन में रेडक्रास सोसायटी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए जिले के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से संरक्षक सदस्य, उप संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है। बैठक में जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी में आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी से राज्य शाखा को 6 लाख एवं जिला शाखा को तीन लाख का अंशदान प्रदान किया गया।
    कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रेडक्रास मेडिकल स्टोर्स शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा, स्वास्थ्य एवं सहायता के क्षेत्र में हमेशा कार्य करती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सह सचिव डॉ. एके बसोड़, ओआईसी श्रीमती एस देवांगन, रेडक्रास सोसायटी जिला संगठक सह प्रबंधक श्री प्रदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *