छत्तीसगढ़

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़ कर लोगों ने लिया हिस्सा

जिला स्तर पर बीजापुर स्थित बैडमिंटन हाल बासागार मे जनप्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी, जनसामान्य एवं स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास


जिला सहित ब्लॉक मुख्यालयों और पंचायतों में योगाभ्यास कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


“एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम” पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


स्वस्थ तन और मन के लिए योगाभ्यास को दिनचर्चा मे शामिल करना जरुरी है -श्री शंकर कुड़ियम

बीजापुर 21 जून 2023- 9वें अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बीजापुर जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत स्तर पर लोगों ने योगाभ्यास मे बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया। जिला स्तर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम बीजापुर मुख्यालय स्थित बैडमिंटन हाल बासागार मे आयोजित हुआ। जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, जनसाधारण के अलावा स्कूली बच्चों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करे योग से नई ऊर्जा और शक्ति का संचार हमारे शरीर में होता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगीमेंयोग बहुत जरुरी है, योग से हमारी कार्यक्षमता मे वृद्धि होती है और स्वयं को मानसिक तनाव से मुक्त रख सकते है। कार्यक्रम में जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने योगाभ्यास करते हुए योग को जीवन का अहम हिस्सा बताया और नियमित योगाभ्यास करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, योग-आयोग के नोडल अधिकारी श्री गौरव देवांगन एवं यूनिसेफ कंसल्टेंट, उप संचालक समाज कल्याण श्री विकास सर्वे, जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिंन्हा, तहसीलदार बीजापुर श्री डीआर ध्रुव, योगमित्र सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों एवं योग प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे।

विधायक श्री मंडावी ने आवापल्ली में किया योगाभ्यास

बीजापुर 21 जून 2023- 9वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर लोगों ने योगाभ्यास मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी योग दिवस के दौरान आवापल्ली प्रवास मे रहते हुए आवापल्ली मे सामूहिक रुप से योगाभ्यास मे शामिल होकर लोगों को योग की महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे शरीर को निरोगी और स्वस्थ बनाने के लिए योग आवश्यक है इसे दिनचर्या में शामिल करना वर्तमान समय में बेहद जरूरी है हमारी कार्यशैली को बढ़ाने, स्वस्थ मानसिक स्थिति को कायम करने के साथ ही पारिवारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक सहित सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने और उसमें सहभागिता निभाने के लिए स्वस्थ शरीर के साथ.साथ स्वस्थ एवं तनाव मुक्त होना आवश्यक है और योग से हमारे तन-मन को नई ऊर्जा मिलती है शरीर निरोगी रहता है इसलिए योग के समय निकाले और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना महती योगदान देवे इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास कर नियमित योग करने की बात कही।

अमृत सरोवर में योग कर दिया संदेश ʽʽमानवता का वरदान है योगʼʼ

गांव गांव तक पहुंच रहा है योग -श्री रवि साहू

बीजापुर 21 जून 2023- जिले वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में पूर्ण हुए अमृत सरोवर में ग्रामीणों द्वारा योग किया गया। योग में सबको जोड़ने और सबका कल्याण करने की मूल भावना समाहित है। योग मानवता के लिए एक वरदान बनकर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। इन्हीं उदेश्यों के साथ यह पहला अवसर है कि हमारी पीढ़ियों की धरोहर अमृत सरोवर में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और बच्चों ने योग कर मानवता का संदेश दिया।

  आजादी के 75वें वर्षगाठ अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर निर्माण के निर्णय लिए है। जिले की ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर में राष्ट्रीय पर्व पर झंडा रोहण भी किया गया। ऐसा होना भी चाहिए चूंकि यह सरोवर हमारी पीढ़ियों की धरोहर जो हैं। इसी कड़ी में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में पूर्ण हुए अमृत सरोवर में ग्रामीणों द्वारा योग कर मानवता का संदेश दिया।

सैंड्रा जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐडापल्ली में पहली बार संस्थागत प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया

बीजापुर 21 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व में सैंड्रा के ग्राम ऐडापल्ली में नीतिआयोग के मत से आयुष्मान भारत (हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर) संचालित की गई तथा हेल्थ स्टाफ एवं पर्याप्त मात्रा में दवाई, मेडिकल इंन्सुमेंट भी उपलब्ध कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 60किलोमीटर की दुरी पर स्थित सैंड्रा अतिसंवेदनशील क्षेत्र है जहां रोड बहुत ज्यादा गड्डे एवं नाले है जिसके कारण वहां के आमजनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव घर पर ही कराया जा रहा था जिसके कारण कभी- कभी शीशु एवं गर्भवती माताओं की मृत्यु हो जाती थी। वहीं 18 मई 2023 को हेल्थ स्टाफ, संतोष झाड़ी, भगत महेश, मधुमालती डेविड, शैलेश कुम्मर, उमा महेश्वरी ईप्पल, देवेन्द्र कोरम, सरस्वती तालाण्डी, राजास्वामी गोटा के सहयोग से ग्राम पंचायत सैंड्रा के ग्राम चेरपल्ली पटेलपारा, के महिला सरूपा गोटा का आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,  ऐडापल्ली में पहली बार संस्थागत प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, वजन एवं हीमोग्लोबीन जांच, आयरन फोलिक एसिड और क्लैशियम की दवाईयां वितरण किया गया। शीशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण, प्रथम तिमाही में पंजीकृत कराने, समय पर टीकाकरण कराने, पुरकपोषण आहार लेने, समय पर दवाईयां लेने, आराम एवं पुर्ण निद्रा, संस्थागत प्रसव कराने, गर्भवती के दौरान चार या चार से अधिक जांच कराने सहित हेल्थ कार्यकर्ताओं के द्वारा हेल्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना

बीजापुर 21 जून 2023- वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति सशक्तिकरण एवं उनकी वित्तीय सुरक्षा को मजबुत करने हेतु 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ की गई है। वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 2023 को 31 मार्च 2023 को राजपत्र में अधिसूचित किया गया है। यह योजना देश के समस्त डाकघरों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। यह एक वन टाईम सेविंग स्कीम है, इस योजना के अंतर्गत कोई भी भारतीय बालिका या महिला डाकघर में अपना खाता 31 मार्च 2025 तक खोल सकती है। इस योजना में न्यूनतम 1 हजार रूपये एवं 100 के गुणांक में जमा कर सकते हैं। इस योजना में जमा करने हेतु अधिकतम राशि 2 लाख रूपए है। इस योजना के चक्रवृद्धि ब्याज देय है, जिसकी वर्तमान दर 7.5 प्रतिशत है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से आवेदक महिला द्वारा जमा की गई राशि पर उन्हें टैक्स में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी। इस योजना अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक आयु की बच्ची का भी अकाउंट खोला जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघरों में सपर्क किया जा सकता है।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बीजापुर को किया सम्मानित

बीजापुर 21 जून 2023- कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी जिला बीजापुर के नेतृत्व में बीजापुर जिले को टीबी मुक्त बनाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के योगदान के लिए राज्यस्तर पर आयोजित निक्षय मित्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने सर्किट हाऊस रायपुर में सम्मानित किया। बीजापुर जिले से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला संगठक श्री नरवेद सिंह ने मंत्री से सम्मान प्राप्त किया। टीबी मरीजों को गोद लेकर आर्थिक एवं अतिरिक्त पोषण आहार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिले में कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, स्वास्थ्य संचालक जय प्रकाश मौर्य छत्तीसगढ़ राज्य क्षय रोग संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा राज्य क्षय नियंत्रक सह संचालक डॉ. धर्मेद्र गवई उपस्थित थे।

स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट की कड़ी मेहनत से नवजात शिशु को मिली नई जिंदगीबीजापुर 21 जून 2023-जिला चिकित्सालय बीजापुर के उत्सव अस्पताल में दिनांक 05 जून 2023 को प्रसूति विभाग में श्रीमती मोती कोरसा का नॉर्मल डिलवरी से जन्मे नवजात शिशु जिसका वजन जन्म के समय 2.5kg का हैं, जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु रोया नही एवं सांस भी नही ले  रहा था । नवजात शिशु के दिमाग मे भारी सूजन एवं अक्सीजन की मात्रा नही पहुँच पा  रही थी, जिस कारण शिशु को झटके भी आ रहे थे।बिना विलंब किये नवजात शिशु को स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU)यूनिट में भर्ती कर डॉक्टर मंगेश एवं नेहा  शिशुरोग विशेषज्ञ के द्वारा इंटुबेट कर वेंटिलेटर में रखा गया।तीन दिन बाद शिशु के स्वास्थ्य में सुधार आया एवं  शिशु स्वयं से सांस लेने में सक्षम हो गया । वेंटिलेटर में बाहर निकाल कर 12 दिनों तक शिशु को

SNCU में रखकर  एंटीबायोटिक लगाकर ईलाज किया गया। ततपश्चात शिशु पूर्ण से स्वथ होने के बाद दिनांक 18 जून 2023 को छुट्टी दिया गया और यह सफलता

SNCU टीम की कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *