सुकमा 21 जून 2023/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम चिंगावरम में हर घर नल हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। वहीं ग्राम सभा के माध्यम से हर घर जल ग्राम को प्रमाणित किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता श्री आरएल मंडावी ने हर घर नल से जल के संचालन, प्रबंधन, रखरखाव और सतत् क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारी जल बहिनों को देकर योजना का संचालन सूचारू रुप से करने कहा। वहीं आमजनों को घरेलु नल कनेक्शन से प्रदाय की जाने वाली जल का सदुपयोग करने की हिदायत दी गई।
इसी तरह क्षमता एवं संवर्धन समन्वयक अरूण सरकार और जिला समन्वयक सतीश साहू ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण, संर्वधन, महत्व, जल गुणवत्ता परीक्षण, के विभिन्न पैरामीटर के माध्यम से पानी का नमूना लेकर जांच करने की विधियों के साथ ही अशुद्ध जल से होने वाली हानिकारक प्रभावों एवं उनसे उत्पन्न बीमारियों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इंडिया व यूनिसेफ के जिला समन्वयक केशरी नंदन साहू, आईईसी समन्वयक अजीत पोटाई, आइ्रएसएस समन्वयक सामदेव उसेंडी सहित अन्य उपस्थित थे।