छत्तीसगढ़

22 एवं 23 जून को दो दिवसीय लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

  • जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए लक्ष्य योजना अंतर्गत 1179 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती
    राजनांदगांव 21 जून 2023। जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवाचार करते हुए लक्ष्य योजना अंतर्गत 22 एवं 23 जून 2023 को दो दिवसीय लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ग्राम सांकरा-सोमनी राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 25 निजी कंपनियों द्वारा 1 हजार 179 विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कहा है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा प्लेसमेंट कैंप में पंजीयन के लिए गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/4XBzc2DEt2ka7yTp8 या QR code में जानकारी अपडेट कर सकते हैं। लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प के अंतर्गत 22 जून 2023 को सेफ इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 250 व सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, रायपुर कंसल्टेंसी द्वारा जनरल डिप्टी असिस्टेट के 200 पद, एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा सुपर वाईज एडवायजर के 100 पद, बाम्बे इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 80 पद कुल 680 पदों पर भर्ती की जाएगी।
    इसी तरह 23 जून 2023 को मेसर्स पीबी रूगटा स्टील एण्ड फुड प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सुपरवाईजर के 1 पद, रेलिस एग्रो द्वारा हेल्पर के 5 व वेल्डर के 2 पद, जैन इंडस्ट्रिस द्वारा कार मशीन के 4, डेन्टर के 2, वाशिंग बॉय के 1, कारपेंटर के 3, हेल्पर के 3, ऑपरेटर के 3, मोटर मैकेनिक के 4, वेल्डर के 2 व कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, आरोहण बीपीओ टेड़ेसरा द्वारा कस्टमर केयर एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 60 पद, राजाराम मेज प्रोडक्ट द्वारा अस्सिटेन्ट लैब केमिस्ट के 3 पद, धनलक्ष्मी पेपर मिल प्राईवेट द्वारा मशीन फिटर के 1 पद व इलेक्ट्रिशियन के 1 पद, डोगरगांव पेपर मिल द्वारा मशीन फिटर के 2, इलेक्ट्रिशियन के 2, जेसीबी ड्राइवर के 1 पद, मेसर्स एमजे रूबेर द्वारा लैब इंचार्ज के 2 व सुपरवाईजर के 1, ओम पॉलीमेरस गठुला द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के 1, इलेक्ट्रिशियन के 1, लैब टेक्निशियन के 1, सुपरवाईजर के 1, मिक्सर मैन के 1, केमिस्ट मैन के 1 पद, करेस्ट स्टील एण्ड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सिनियर मैनेजर के 1, मैनेजर के 1, अस्टिटेन्ट मैनेजर के 1, ऑफिसर के 3, इंजीनियर के 3, इलेक्ट्रिशियन के 1 व मिल राईट फिटर के 1 पद, एल्यूमिनियम कॉपोरेशन ऑफ राजनांदगांव द्वारा वायर ड्राइविंग ऑपरेटर के 2 पद, सुपर ऑगेनिक इंडस्ट्री द्वारा ऑपरेटर के 4, अकाउंटेन्ट के 1 व सुपरवईजर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। श्रीराम इंडस्ट्री द्वारा अकाउंटेन्ट के 1 व सुपरवाईजर के 1 पद, गौरव अग्रवाल द्वारा अकाउंटेन्ट के 1 पद, जयराम एग्रो द्वारा वेल्डर के 4 पद, जयराम फूड प्रोडक्ट द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 3 पद, एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा मेडिकल ऑफिसर के 12, डेन्टल के 2, फिजियोथेरेपी के 1, ओटी टेक्नीशियन के 3, एक्सरे टेक्निशियन के 3, ऑप्थेलमिक टेक्निशियन के 2, पैथोलॉजी लैब के 3, नर्सिंग स्टॉफ के 10, डायलिसिस टेक्निशियन के 4, फिल्ड ऑफिसर के 20, इलेक्ट्रिशियन के 64, ड्राइवर के 10, कार्पाेरेट मैनेजर के 1 व सिक्यूरिटी गार्ड के 4 पद, सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग टेड़ेसरा द्वारा वेल्डर के 20, फिटर के 10, फेब्रिक्रेटर के 6, सीएनसी ऑपरेटर के 10, सीएनसी प्रोग्रामर के 5, इलेक्ट्रिशियन के 2 व हाइड्रोलिक फिटर के 4 पद, एबीस राजनांदगांव द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के 12, फिटर के 3, वेल्डर के 2, सिक्यूरिटी गार्ड के 50 व वर्कर के 70 पद, मेसर्स मेकेनिक्स द्वारा फ्लैक्स प्रिंटिग ऑपरेटर के 1 व मेडिकल पाउच मशीन ऑपरेटर के 1 पद, रेमंड लिमिटेड द्वारा सेल्समेन व स्टोर ऑपरेटर के 3 पद कुल 499 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *