-ग्राम थनौद के मतदान केन्द्र के वार्डाे में संशोधन
दुर्ग, 21 जून 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थनौद में स्थापित मतदान केन्द्रों में संबंद्ध वार्ड में ग्रामीण मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से संशोधन किया गया है।
सहायक रिटर्निग ऑफिसर (पंचायत) से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र 125 को वार्ड क्रमांक 11 से 13 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र 126 को वार्ड क्रमांक 14 से 16 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तर भाग नया कक्ष, मतदान केन्द्र 127 को वार्ड क्रमांक 17 से 20 में शासकीय प्राथमिक शाला भवन थनौद, मतदान केन्द्र 128 को वार्ड क्रमांक 1 से 3 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भाठापारा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केन्द्र 129 को वार्ड क्रमांक 4 से 6 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भाठापारा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केन्द्र 130 को वार्ड क्रमांक 7 से 10 में उच्चतर माध्यमिक शाला थनौद भाटापारा में स्थापित किया गया है।