छत्तीसगढ़

जिला आबकारी विभाग की कार्यवाही : 35 पौवा अवैध शराब जब्त

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

कवर्धा, 21 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कबीरधाम जिले में लगातार अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 पौवा (09 लीटर) जप्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.पी. दर्दी ने बताया कि 20 जून को आबकारी उपनिरीक्षक कवर्धा एवं उनके टीम द्वारा वृत्त-कवर्धा के अलग-अलग स्थानों में अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम-गोपालभौना निवासी संदीप चंद्रवंशी पिता केदार चंद्रवंशी द्वारा सड़क किनारे शराब विक्रय करते पाए जाने पर उसके अधिपत्य से 15 नग पाव (2.70 ली.) देशी प्लेन शराब, इसके अतिरिक्त ग्राम खड़ौदा खुर्द में किशन साहू पिता जल्लू साहू के रिहायसी मकान से 13 नग पाव (2.34 ली.) देशी प्लेन मदिरा और ग्राम-रवेली में राजकुमार साहू पिता जलेश्वर साहू के रिहायसी मकान से 22 नग पाव (3.96 ली.) देशी प्लेन मदिरा अवैध रूप से विक्रय करते हुए बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
समाचार क्रमांक-774/गुलाब डड़सेना फोटो/10-11

बेटी बचाओ बेटी बढाओं कार्यक्रम के तहत जिले के बेटियों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कवर्धा, 21 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लड़कियों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं (बीबीबीपी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के बेटियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। यह योजना 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से शुरू हुआ था। शुरुआत में छत्तीसगढ़ राज्य के दो जिले रायगढ़ एवं बीजापुर में प्रारंभ किया गया। वर्तमान में कबीरधाम जिले की बालिकाओं को भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का लाभ मिलने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिससे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
एकीकृत महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक अम्ब्रेला योजना ’’मिशन शक्ति’’ की शुरूवात की है। ‘‘मिशन शक्ति‘‘ की दो उपयोजनायें सम्बल एवं सामर्थ है। सम्बल उपयोजना जहां महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए है तो वहीं सामर्थ्य उपयोजना महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए है। संम्बल उपयोजना की मुख्य घटक में अन्य योजनाओं के साथ बेटी बचावो बेटी पढाओ (बीबीबीपी) को शामिल किया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य जन्म के समय लिंगानुपात (एसआरबी) में हर साल 2 अंक सुधार करना, संस्थागत प्रसव के प्रतिशत में सुधार करना, प्रति वर्ष पहली तिमाही एएनसी पंजीकरण में 1 प्रतिशत की वृ़द्वि और प्रति वर्ष बालिकाओं, महिलाओं का कौषल में विकास करना, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर बालिकाओं के बीच ड्रापआउट दर की जांच कर बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना, बालिकाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना, स्वास्थ्य शिक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल, स्वास्थ्य और पोषण (एनीमिया और सामुदायिक पोषण), महिलाओं और बालिकाओं के विरूद्ध हिंसा समाप्त करना (कानूनी सहायता और पुनर्वास), खेल के क्षेत्र में बालिकाओं के प्रतिभागिता को बढ़ाना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत् महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत् माहवार अनेक गतिविधियां संचालित किया जाना है। इन्ही गतिविधियों के तारतम्य में 21 जून को बालिकाओं को योग का प्रशिक्षण देकर ‘‘करो योग रहो निरोग’’ का संदेश दिया गया है। इसी तरह दिनांक 26 जून से स्कूल एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर शाला प्रवेशेत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *