छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलेवासियों ने उमंग और उत्साह के साथ किया योग

मंडी परिसर में किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास

मुंगेली 21 जून 2023// नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिलेवासियों ने उमंग और उत्साह के साथ योग किया। जिले के विकासखंड मुख्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन सभी योग करते दिखे। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में प्रातः 07 बजे से किया गया। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, नगरपालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, कलेक्टर श्री राहुल देव ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित विभागीय अधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया।
‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम पर आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन, कटीचालन और बैठकर किए जाने वाले आसन शशाकाशन, उत्तान मंडूकासन, शलभासन, कपालभाति, अनुलोम, विलोम, प्राणायाम तथा ध्यान का योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के योग एक उचित माध्यम है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि योग निश्चित रूप से हमारे दिनचर्या का एक अंग होना चाहिए। दिन की शुरूआत योग से ही होना चाहिए। योग का अभ्यास हम सबको करना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। उन्होने सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योगासन, शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ मन को शांत करता है। उन्होने योगाभ्यास करा रहे समिति के सदस्यों की सराहना की और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *