छत्तीसगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिवक्तागण द्वारा किया योग प्राणायाम

योग तन और मन को सेहतमंद रखने में पुरी तरह होता है सहायक – श्री मयंक सोनी

मुंगेली 21 जून 2023// अंतगर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से पुरी दुनिया में विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला न्यायालय प्रांगण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने कहा कि योग मन और तन को सेहतमंद रखने में पुरी तरह सहायक होता है, योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है, खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है। योग का मतलब है जोड़ना, खुद में उर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को खूबसूरत बनाना। श्री सोनी ने यह भी कहा कि यदि शरीर व मन स्वस्थ नही है तो मनुष्य का किसी भी लक्ष्य तक पहुंचना असंभव है। योग आराम और शांत महसूस करने का एक अच्छा तरीका है। योग शिविर में श्री पुरुषोत्तम मरकाम विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), श्री बलराम कुमार देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रेशमा बैरागी द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश एवं श्री टीमक चंद्राकर, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ मुंगेली सहित अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *