छत्तीसगढ़

छः विपत्तिग्रस्त परिवार को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत छः विपत्तिग्रस्त परिवारों को 24 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम भेंलकी निवासी नन्नू सिंह की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री सुभाषचंद्र को, ग्राम लोखान निवासी प्रियांशु की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री गुलाब को, ग्राम आमाटोला निवासी कुमारी जामबाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री ज्ञानसिंह को, ग्राम दमगढ़ निवासी राहुल मानिकपुरी की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री नंदलाल मानिकपुरी को, बोड़ला तहसील के ग्राम हरिनछपरा निवासी भावसिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पत्नि श्रीमती संगीता को और सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम नूनछापर निवासी भगवंतीन की आंधी तुफान से पेड़ में दबकर मृत्यु हो जाने से विपत्तिग्रस्त उनके पति भारत को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *