छत्तीसगढ़

13 गांवों मे 300 लोगों को उल्टी दस्त होने की खबर भ्रामक एवं तथ्यहीन

फरसेगढ़ मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे सामान्य बुखार, उल्टी-दस्त, मलेरिया, एएनसी जांच सहित कुल 84 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया  -सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके

बीजापुर 23 जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के दिशा-निर्देश मे जिले के सुदूर एवं संवेदनशील क्षेत्रों मे स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर बेहतर उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 जून 2023 को फरसेगढ़ मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने बताया उक्त शिविर में कुल  84 मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया जिसमें सामान्य बुखार एवं दस्त के 39 मरीज, सामान्य बुखार एवं उल्टी के 30 मरीज, एएनसी 03, मलेरिया पीएफ.02 एवं सर्दी खांसी के 10 मरीज पाए गए हैं। इस शिविर में मुख्य रूप से चिकित्सा दल के साथ-साथ सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य बस्तर संभाग डॉ बीआर पुजारी विशेष रूप से उपस्थित थे।  डॉ पुजारी एवं डॉ अजय रामटेके (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर) के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू का निरीक्षण भी किया गया। सीएमएचओ डॉ अजय रामटेके ने बताया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र वेब पोर्टल सहित कुछ मीडिया के माध्यम से 13 गांवों में 300 लोगों को उल्टी-दस्त होने की खबर प्रकाशित हुई है जो  पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

खनिज विभाग में निकली लेखापाल एवं भृत्य के पदों पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति 30 जून तकबीजापुर 23 जून 2023- कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास में लेखापाल एवं भृत्य के संविदा भर्ती हेतु पात्र/अपात्र सूची जारी की गई है। पात्र/अपात्र सूची के संबंध में दावाआपत्ति 30 जून 2023 तक कलेक्टोरेट कार्यालय जिला खनिज  संस्थान  न्यास बीजापुर में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा अथवा ईमेल dmfbijapurcg@gmail.com  पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।  

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 17 जुलाई सेबीजापुर 23 जून 2023- छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 राज्य सरकार द्वारा हरेली त्यौहार, 17 जुलाई से किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *