*1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वानें की अपील*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 23 जून 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिले में स्वीप गतिविधियां भी जोरशोर से शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के जिला कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्ययोजना बनाकर स्कूलों, कॉलेजों, शासकीय बैठकों, कार्यशालाओं, सार्वजनिक कार्यक्रमां आदि में अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। उन्होने मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व और उपयोग के बारे में उन्हे जागरूक करने स्कूली बच्चों, समूह की महिलाओं आदि के माध्यम से रैली, रंगोली, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मानवा श्रृंखला, सभी ग्राम पंचायतों में स्वीप रथ का प्रदर्शन आदि के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के माध्यम से मतदान हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित सूचना डोर टू डोर पहुंचाने तथा बैनर, पोस्टर का प्रदर्शन करने के साथ ही 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी वर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होने स्कूलों-कॉलेजों में प्रवेश के दौरान वहां स्वीप गतिविधियां आयोजित कर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए उन्हे जागरूक करने तथा उनसे वचन पत्र भरवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, आदिवासी विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा उनके मैदानी अमलों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं के साथ ही दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों से भी मतदान करने के लिए उन्हे जागरूक करने कहा। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में विकसित की गई नई तकनीक के प्रयोग की जानकारी के संबंध में पहले मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने के बाद तहसीलवार बूथ लेवल अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कम मतदान होने वाले मतदान केंद्रों का कारण भी ढूंढ़ना है और कारण ज्ञात करने हुए वहां विशेष जागरूकता कार्यक्रम करना है। उन्होने स्वीप के तहत सभी तरह की गतिविधियों के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाने, मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करने और स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों का व्हाट्अप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्वीप कोर कमेटी के सदस्य परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री आर. के. खूंटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पुष्पेंद्र शर्मा सहित जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, सहायक संचालक जनसंपर्क, प्राचार्य माधवराव सप्रे महाविद्यालय गौरेला, जनपद सीईओ गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा, एनसीसी अधिकारी मल्टीपर्पस विद्यालय पेंड्रा एवं एन.एस.एस. अधिकारी गुरुकुल पेंड्रारोड उपस्थित थे।