*नदी तटों पर लगभग 20.5 हेक्टेयर में आम, अमरूद, सीताफल आदि के 4972 पौधों का होगा रोपण*
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 23 जून 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मानसून के पहले नदी तट संरक्षण स्थलों पर वृक्षमाला योजना के तहत वृक्षारोपण की तैयारी सुनिश्चित करने दिए निर्देश है। उन्होंने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में वृक्षारोपण के लिए कार्य योजना के तहत परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे को मनरेगा मद से वन एवं उद्यानिकी विभाग के समन्वय से नदी तटों पर वृक्षारोपण के लिए तैयारी सुनिश्चित करने कहा है। बैठक में बताया गया कि गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत लमना, धनगंवा, गोरखपुर एवं पंडरीपानी में, पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत पीपलामार और मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत मेढुका एवं बंशीताल में नदी तट संरक्षण स्थलों पर लगभग 20.5 हेक्टेयर में आम, अमरूद, सीताफल सहित विभिन्न प्रजाति के 4 हजार 972 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है।