सुकमा 23 जून 2023/ विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण और नगरी क्षेत्र में प्रोत्साहित करने राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल 2023-24 का आयोजन हरेली तिहार 17 जुलाई 2023 से जिला सुकमा के प्रत्येक पंचायत में गठित राजीव क्लब के स्तर पर पर प्रारंभ किया जाएगा।
17 जुलाई से 22 जुलाई 2030 तक जिला सुकमा में गठित 162 राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में व्यापक रूप से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, फुगड़ी,गेड़ी दौड़, भंवरा जैसे विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण से लेकर राज्य तक कुल छह स्तरों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के छह स्तरों में पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब है। इसके बाद जोन स्तर की प्रतियोगिता होगी। इसके बाद विकासखंड स्तर की प्रतिस्पर्धा होगी। इसके बाद जिला स्तर, संभाग और अंत में राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जोन स्तरीय पर खेल का आयोजन 28 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा।