छत्तीसगढ़

सहकारी समितियों की वार्षिक आमसभा की बैठक 26 एवं 27 जून को

बलौदाबाजार,23 जून 2023/जिले अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों में वर्तमान में प्रभावषील आदर्श उपविधियों की कण्डिका उपविधि क्रमांक 3 उद्देश्य,उपविधि क्रमांक 4 सेवाएं, सुविधाएं जो सदस्यों को प्रदान की जायेगी, उपविधि क्रमांक 05 सदस्यता, उपविधि क्रमांक 10 सदस्यों के कर्तव्य, उपविधि क्रमांक 12 सदस्यों का शिक्षण, प्रशिक्षण, उपविधि क्रमांक 61 अमानतें तथा ऋण लेना व ब्याज की दरें, उपविधि क्रमांक 62 वित्त प्रदायी बैंक व अन्य सोसाइटियों से सम्बंध एवं उपविधि क्रमांक 63 लेखापुस्तकें तथा अन्य रजिस्टर में संषोधन किया जाना सोसाइटी के हित में आवश्यक एवं वांछनीय हो गया है। साथ ही पंजीयक, सहकारी संस्थायें,छ ग. रायपुर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पंजीकृत उपविधियों के प्रस्तावित संषोधित प्रारूप को राज्य शासन द्वारा अनुमोदित मॉडल बायलॉज की प्रति संलग्न करते हुये प्राथ.कृषि साख सहकारी सोसायटियों में बायलॉज को लागू एवं अंगीकृत कराने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी को वर्ष में आयोजित वार्षिक आमसभा में उपविधि में आवश्यक संशोधन को अंगीकृत करने निर्देषित किया गया है। जिला सहकारी केंन्द्रीय बैंक मर्या रायपुर, शाखा अंतर्गत बलौदाबाजार, लवन, कोसमंदी से संबंधित समितियों में आमसभा की सूचना समिति स्तर पर जारी की गई है एवं शाखावार निर्धारित तिथियों में आमसभा आयोजित की जायेगी। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत शाखा बलौदाबाजार के रिसदा, दशरमा, खम्हरिया, भरसेला, सेमराडीह करमदा, देवरी, रसेड़ा, डमरू, सुढ़ेला, बलौदाबाजार, लटुवा, संकरी, लाहोद, बिटकुली एवं शाखा लवन के तिल्दा लवन, बरदा, खैरा, सिरियाडीह, कोयदा, कोहरौद, सरखोर, अहिल्दा, लवन, मुण्डा, भालूकोना 26 जून को आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार पलारी विकासखण्ड अंतर्गत शाखा कोसमंदी के सरसेनी गुमा, छेरकापुर, कोसमंदा, अमेरा एवं कोसमंदी में 27 जून को आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बलौदाबाजार-भाटापारा श्री सुरेन्द्र कुमार गोड़ ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *