मंत्री श्री अकबर ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की
मंत्री ने कवर्धा विकासखंड के ग्राम जेवड़न खुर्द, बिजई, मंजगांव, समनापुर, कुटेली और ग्राम लासाटोला में लगाई जनचौपाल
कवर्धा, 23 जून 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं बनाई है। सरकार छत्तीसगढ़ के सभी गरीबों के जेब में पैसा डाल रही है। राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपूट सब्सिडी देने के साथ गोधन न्याय योजना से गौठान बनाकर गौ-संरक्षण तथा गोबर खरीद कर पशुपालकों को लाभ पहुचाया जा रहा है। केबिनेट मंत्री श्री अकबर आज कवर्धा विकासखंड के ग्रामों में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। मंत्री श्री अकबर ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री कलीम खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, पार्षद श्री अशोक सिंह सहित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर आज अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा विकासखंड के ग्राम जेवड़न खुर्द, बिजई, मजगांव, समनापुर, कुटेली और ग्राम लासाटोला पहुंचकर जनचौपाल लगाई और ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात की। मंत्री श्री अकबर ने ग्राम जेवड़नखुर्द में भेट मुलाकात के दौरान 5 लाख 20 हजार सीसी रोड निर्माण के लिए, ग्राम बिजई में 5 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण व 200 मीटर नाली निर्माण, ग्राम माजगांव में 5 लाख रुपए सीसी रोड निर्माण के लिए और ग्राम समनापुर में आदिवासी समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने भेंट मुलाकात के दौरान हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया साथ ही ग्रामीणों को पौधा वितरण भी किया।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतें सुनी। ग्रामवासी मंत्री को अपने समक्ष पाकर खुश हुए। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने लोगों की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को अपनी डायरी में नोट भी कराया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जाकर आमजनों से सीधा संवाद करने का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नही इसकी जानकारी लेना है। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही है, उसे दूर कर योजनाओं का लाभ उन्हें देना है। उन्होंने कहा कि इसी के अनुरूप ही ग्राम पंचायत मुख्यालय में आम जनों से योजनाओं के लाभ की जानकारी लेने आए है। मंत्री श्री अकबर ने भेंट मुलाकात में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।