प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रियाशील करें, अनावश्यक रेफरल करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही – कलेक्टरमुख्यालय में निवास नहीं करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देशछुटे हुए बच्चों का 15 जुलाई तक अभियान चलाकर टीकाकरण करने के दिए निर्देश जांजगीर चांपा 23 जून 2023/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में अधोसंरचना, रनिंग वाटर, बिजली, लेबर रूम की स्थितियों, निर्माण कार्यों पर समीक्षा की। धीमे निर्माण पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी अमले को ग्रामों का भ्रमण कर गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित कराने के दिए निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की मुख्यालय में निवास न करने की शिकायत पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यालय में निवास न करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रियाशील करने कहा तथा अनावश्यक रेफरल करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले में सिकल सेल जांच हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बैठक व्यवस्था, मानव संसाधन, शौचालय, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सकों की उपस्थिति, बिजली आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत उन्होंने निर्धारित शेड्यूल अनुसार समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए कार्य करने एवं छुटे हुए बच्चों का अभियान चलाकर 15 जुलाई तक टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जननी सुरक्षा योजना के तहत जिला चिकित्सालय में सभी पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत योजना का लाभ दिलाने, गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में बच्चों का नेंत्र जांच, टीबी मुक्त पंचायतो की सूची तैयार करने, विकासखंड स्तर पर रेडक्रॉस सोसायटी सदस्यता अभियान चलाने तथा बीएमओ, बीपीएम को प्रति सप्ताह स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी सहित सभी बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।