कलेक्टर ने ली स्वामी आत्मानंद स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों की बैठक
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर दिया जोर
मुंगेली 23 जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वामी आत्मानंद स्कूल के नव नियुक्त शिक्षकों की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। एक अच्छे शिक्षक विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाता हैं। शिक्षक जो हमें सीख देते हैं उसी के कारण हम सही गलत की पहचान कर पाते हैं। शिक्षक हमारे अच्छे मार्गदर्शक होते हैं तथा उनके मार्गदर्शन पर चलकर ही हम जीवन में कामयाबी और तरक्की पा सकते हैं।
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल लालपुर, सरगांव, लोरमी एवं पथरिया में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति आदेश प्रदान किया तथा शिक्षकों को कर्तव्य के प्रति सजग रहते हुए कार्य करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोगों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुआ है। सभी शिक्षक बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें। स्वामी आत्मानंद स्कूल शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा मिले इस हेतु स्वामी आत्मानंद स्कूल में सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री ओमकार प्रसाद कौशिक एवं समस्त चयनित शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।