छत्तीसगढ़

शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से खिले बच्चों के चेहरे

  • घुमका क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं किसान के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा – विधायक श्री भुनेश्वर बघेल
  • स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल घुमका का हुआ शुभारंभ
  • नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर किया गया अभिनंदन
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलना सुखद एवं ऐतिहासिक अवसर – कलेक्टर
  • बच्चों को पढ़ाई के लिए किया गया प्रोत्साहित
  • बच्चों को वितरित की गई गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक
  • नवनियुक्त शिक्षकों को डायरी एवं श्रीफल देकर किया गया स्वागत
  • 4 शासकीय स्कूलों में मॉडल शौचालय के लिए 6-6 लाख रूपए की घोषणा
    राजनांदगांव, जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले भर में शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिले। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल घुमका में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, सरपंच श्रीमती फुलमती वर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम घुमका में नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ कर नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित बच्चों को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया और नवनियुक्त शिक्षकों का डायरी एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया।
    अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल ने ग्राम घुमका में स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी। अध्यक्ष श्री बघेल ने प्रवेश उत्सव के अवसर पर 4 शासकीय स्कूल ग्राम घुमका, ठेलकाडीह, पांडादाह और देवरी में मॉडल शौचालय के लिए 6-6 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद जो सपना था वह पूरा हो गया। जिससे घुमका क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं किसान के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि गांव-गांव का बच्चा अंग्रेजी में बात करे, अच्छा स्थान प्राप्त कर सके और माता-पिता का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अच्छी शिक्षा के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के पहले जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण एवं शिक्षकों द्वारा स्कूलों की साफ-सफाई की गई ये बहुत ही अच्छी पहल थी।
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलना बहुत बड़ी बात है। जिससे गांव के बच्चों को अंग्रेजी में नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जो सिर्फ अच्छाईयां ही लाती है। उन्होंने बताया कि हमें कभी ऐसा अवसर नहीं मिला कि प्रायमरी स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई कर सकें और ये बहुत सुखद और ऐतिहासिक अवसर है कि गांव में अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बच्चे पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम शासकीय स्कूल न बोले बल्कि हम गांव का स्कूल बोलें, गांव के लोगों को स्कूल तक जोडऩा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता महाअभियान में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं नागरिकों को स्कूल में साफ-सफाई के माध्यम से जोडऩे के लिए अपील की थी। जिसमें लोगों का योगदान एवं सहभागिता बहुत अच्छी रही है और लोग स्कूल से जुड़े। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपने सेवा में प्रवेश लिया है। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति बहुत उम्मीद, मेहनत और भावनात्मक सोच के साथ की गई है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि खूब मेहनत करें। इस क्षेत्र के लोगों को जो विश्वास और अपेक्षा है उसे पूरा करें। उन्होंने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव के साथ पढ़ाई भी शुरू हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी कार्ययोजना बनाकर शिक्षकों की भर्ती की गई और जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूल में 66 शिक्षकों की भर्ती कर पदस्थ कर दिया गया है।

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान कलेक्टर ने किया सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान सर्वेश्वर दास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी बात की तकलीफ ना हो। कलेक्टर ने घास बिछाने वाले उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। स्कूल जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बच्चों को किसी बात की तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए तत्काल वहां पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने नवप्रवेशित बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से ग्रामीण बच्चों के अंग्रेजी माध्यम से भविष्य संवारने का कार्य कर रही है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार शिक्षा के प्रति कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कम्प्यूटर प्रशिक्षण, समर कैम्प में बच्चों को बहुत सारी एक्टीविटी सिखाई गई और स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण बने इसके लिए जिले में स्वच्छता महाअभियान चलाकर सभी स्कूलों की साफ-सफाई की गई। इसमें गांव के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, अभिभावक एवं शिक्षकों बच्चों की सहभागिता रही है। जिससे लोग स्कूल से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ हो गये है।
सरपंच श्रीमती फुलमती वर्मा एवं समाजसेवी श्री शोभाराम बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल घुमका ने अंत में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीष ब्यौहारे, श्री आदर्श वासनिक, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री केके दुबे, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, ग्रामीण एवं शिक्षकगण, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *