छत्तीसगढ़

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त

बीजापुर, जून 2023- बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला एवं तहसील स्तर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके अर्न्तगत श्री पवन कुमार प्रेमी संयुक्त कलेक्टर को जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 8839392611 एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07853-220291/7587291848 इसी तरह तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी तहसील बीजापुर हेतु दुकालू राम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर जिनका मोबाईल नम्बर 9343325429, विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव प्रभारी तहसीलदार भैरमगढ़ एवं कुटरू हेतु मोबाईल नम्बर 9424286585, तहसील भोपालपटनम हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री सूर्यकांत मोबाईल नम्बर 9479108608, तहसील उसूर हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री फणेश्वर सोम मोबाईल नम्बर 9770609423, तहसील गंगालूर हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री अश्वनी कुमार गावडे़ मोबाईल नम्बर 9098342202 को नियुक्त किया गया है। जन साधारण उक्त अधिकारी से उनके मोबाईल नम्बर एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष एवं मोबाईल नम्बर पर बाढ़ की स्थिति तथा बचाव एवं राहत के लिए संपर्क कर सकते हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने शासन की पहल

03 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 8 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृतबीजापुर 26 जून 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत सोमे कुरसम को 2 लाख रूपए, मड़कम बण्डी को 2 लाख रूपए एवं लक्ष्मण हेमला को 3 लाख रूपए की प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

26 जून से स्कूल हुआ शुरू बच्चों को शतप्रतिशत दाखिला कराने, कलेक्टर ने की अपील बीजापुर, जून 2023- वर्तमान शिक्षा सत्र 26 जून से प्रारंभ हो गया है स्कूली बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने, बच्चों को स्कूल की पढ़ाई छोड़कर अन्य कार्याें में सलंग्न न करने की अपील कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के समस्त पालकों से की है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है, बच्चों को शिक्षा से जोड़कर शिक्षित समाज के निर्माण में समस्त पालक भागीदार बने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्कूल शिक्षा का विकास और विस्तार अग्रिम पंक्ति मे है। शिक्षा को सुदृढ़ीकरण करने, बच्चों को निःशुल्क और उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने शासन की योजनाएं संचालित है। जिले में 8 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे हैं। वहीं 30 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है। इसी तरह 692 प्राथमिक शाला, 155 पूर्व माध्यमिक शाला, 33 हाईस्कूल, 29 हायर सेकेंडरी स्कूल, 34 पोटाकेबिन, 1 नवोदय विद्यालय, 1 केन्द्रीय विद्यालय, 5 एकलव्य आवासीय स्कूल 4 डीएव्ही स्कूल सहित शासकीय अनुदान प्राप्त 8 स्कूले संचालित है। बच्चों को पालक अपनी सुविधानुसार नजदीकी स्कूलों में दाखिला करा सकते हैं। जहां बच्चों की नियमित उपस्थिति बनी रहे। शालात्यागी बच्चों को पुनः स्कूल में दाखिला कराकर मुख्यधारा से जोड़ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने बताया कि सर्वेक्षित सभी नवप्रवेशी को शतप्रतिशत स्कूल में दाखिला कराया जा रहा है। स्कूल स्तर पर विभिन्न स्कूलों में आज शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश प्रदाय कर प्रवेश कराया गया। इसी तरह संकुल स्तर, ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर में भी शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम कराया जाएगा। जिसमें बच्चों को पुस्तक, शाला गणवेश सहित साईकिल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

बीमा के दावे निपटाने नोडल अधिकारी नियुक्त बीजापुर, जून 2023- जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के दावे का निपटान हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आदेश जारी करते हुए जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
बीमा राशि के दावा हेतु हितग्राहियों को होने वाली तकनीकी परेशानियों का निराकरण में सहयोग करेंगे। इनका दायित्व होगा कि बैंकर्स एवं दावाकर्ता के बीच समन्वय स्थापित कर क्लेम राशि नामांकित व्यक्ति तक प्रदाय कराने में सहयोग करेंगे।

ईटपाल रीपा में महिलाएं सीख रही हैं ब्रेड बिस्किट बनानास्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बीजापुर, जून 2023- महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) ईटपाल में स्व सहायता समूह की महिलाओं को ब्रेड, टोस्ट, बिस्किट, नान खटाई, बन आदि बनाना सिखाया जा रहा है। रीपा केंद्र में समूह की महिलाएं कार्य करके अपने आप को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने की ओर बढ़ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के महत्वकांक्षी योजना का अमलीजामा जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर किया जा रहा है। जिला मुख्यालय रीपा केंद्र ईटपाल में एक सप्ताह से धमतरी से प्रशिक्षक बुलाकर अच्छी गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करना सिखाया जा रहा है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा ईटपाल ग्राम पंचायत में रीपा केंद्र खोलना एक बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे हमें  गांव के पास में ही रोजगार प्राप्त हो रहा है,  गांव के नजदीक होने से यहां काम करने में अच्छा लग रहा है। हमें कोई भी दिक्कत होती है तो मैनेजर  हमेशा मदद करते है।
रीपा मैनेजर श्री राजकुमार कोंडागुरला ने बताया कि कलेक्टर महोदय एवं सीईओ जिला पंचायत  द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। रीपा केंद्र में बनाए जा रहे व्यंजनों का भी स्वाद चखकर देख रहे हैं। यहां अच्छी गुणवत्ता पूर्ण स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है। समूह की महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं।

स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट मे नवजात शिशु का हुआ बेहतर ईलाज


डाक्टरों की टीम की सतत निगरानी और ईलाज से नवजात शिशु  संक्रमण से हुआ मुक्त बीजापुर, जून 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के  विस्तार के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील है कलेक्टर के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार की जा रही जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है  जिला चिकित्सालय बीजापुर मे गंभीर बीमारियों का ईलाज बेहतर ढंग से हो पा रहा है ।विगत दिनो 15 जून को एक नवजात शिशु का बेहतर ईलाज स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट मे किया गया।  नवजात शिशु केवल 15 दिनों का था, शिशु के पीट पर भारी मात्रा में संक्रमण फैला हुआ था, संक्रमण के कारण पीट पर पूरा पैचेस निकल रहा था जिसे स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट के आइसोलेशन वार्ड में शिशु को रख कर डॉक्टर नेहा चौहान एवं डॉक्टर मंगेश मस्के शिशु रोग विशेषज्ञ पूरे स्टॉफ के देखरेख में रख कर ईलाज शुरू किया गया एवं 07 दिनों तक ईलाज के पश्चात शिशु के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया और  21 जून को छुट्टी दिया गया। जिला अस्पताल बीजापुर में हायर एंटीबायोटिक दवाइयां भी उपलब्ध हैं जिस कारण ऐसे भारी संक्रमण का ईलाज भी संभव हो पाता हैं। बच्चे को स्वस्थ देखकर माता-पिता ने राहत की सांस ली और जिला अस्पताल के डाक्टरों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *