छत्तीसगढ़

गोबर खरीदी का प्रतिशत बढ़ाने, वर्मी कम्पोस्ट का उठाव, चारागाह विकास, सघन वृक्षारोपण आदि के निर्देश

*किसानों से खाद-बीज का कराएं अग्रिम उठाव*

*एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के सभी स्कूली बच्चों का बनाए जाति प्रमाण पत्र*

*झोला छाप डॉक्टरों पर करें तत्काल कार्रवाई*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

         गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जून, 2023/ गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी का प्रतिशत बढ़ाने और वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने कलेक्टर ने निर्देश दिए है। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जनपदवार गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा की। उन्होने जिले के सभी 146 गौठानों में गोबर खरीदी सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पंचायत सचिवों एवं ग्राम सहायकों के समन्वय से प्रतिदिन कम से कम 30 क्विंटल गोबर खरीदी के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में तैयार वर्मी कम्पोस्ट का उठाव भी किसानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में 134 चारागाह है। उन्होने प्रथम चरण में फेंसिंग वाले सभी चारागाहों में नेपियर घास लगाने  के निर्देश उप संचालक पशु धन विकास को दिए। उन्होने वृक्षारोपण की तैयारी के तहत वन एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सरकारी कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों सहित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंदों, छात्रावासों और ग्राम पंचायतों के परिसरों में वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
             कलेक्टर ने कहा कि बारिश होने से खरीफ फसलों की बोनी का कार्य शुरू हो जाएगा, इसे ध्यान में रखते हुए किसानों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव कराएं। उन्होने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी और सहायक पंजीयक सहाकारी संस्थाएं को संयुक्त रूप से पंचायतों में शिविर लगाकर समय पर किसानों को खाद और बीज का वितरण सुनिश्चित करने कहा, ताकि किसानों को खाद बीज के अभाव में नुकसान नहीं हो।
              कलेक्टर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है, छात्रवृत्ति आदि के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनना है। इसके लिए उन्होंने सभी तहसीलदारों और खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनाने तथा जाति प्रमाण पत्र के लिए मिशल रिकार्ड नहीं होने की स्थिति में सरलीकरण नियम के तहत ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम छात्रवृत्ति भुगतान हेतु बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक कराने के भी निर्देश दिए।
         कलेक्टर ने जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने मनरेगा के तहत प्रगतिरत अमृत सरोवरों, खाद्य गोदामों, हाट-बाजार क्लिनिकों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने के निदेश दिए। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि का वितरण, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाओं के तहत बिजली, पानी, शौंचालय, नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर जिला अधिकारियों को उन्हे आबंटित पंचायतों के स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण एवं समीक्षा कर वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इन संस्थाओं में रीपा एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की आपूर्ति कराने कहा।
            कलेक्टर ने झोला छाप डॉक्टरों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को इलाज के नाम पर ठगे जाने की जानकारी संज्ञान में आने पर सभी तहसीलदारों को एैसे झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने इस तरह के फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ पंचनामा बनाने और उनके दुकानों को सील करने के भी निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद रूप तिवारी एवं श्रीमती प्रिया गोयल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *