छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात की कबीरधाम जिले में पूरी हुई 18 घोषणाएं

जिला प्रशासन द्वारा की जा रही मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा पर अमल

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

कवर्धा, 26 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात के दौरान जिले के विकास के लिए की गई घोषणाओं पर अमल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए घोषणाओं में 18 घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य घोषणाओं के लिए विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा एवं उनके निर्देशों की कंपलाएंस की समीक्षा की। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के रोजगार मूलक और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर प्रगति लाने आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए बारिश के पहले आवागमन सुविधा के लिए ग्राम बांटीपथरा में पुल निर्माण, ग्राम पंचायत झलमाला अंतर्गत फोक नदी में उच्च स्तरीय पुल, पिपरिया से चारभाटा रोड में पुल, ग्राम पंचायत कुकदूर दैहानटोला में पुल निर्माण कार्य सहित अन्य घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में दो लघु सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है, जिसमे क्रांति जलाशय और घटोला जलाशय शामिल है। शिक्षा के क्षेत्र में जिले में पांच स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ विद्यालय पूरी हुई है। जिले मे मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का आबंटन की कार्यवाही पूरी हो गई है।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रगति के लिए सभी अधिकारी सक्रियतापूर्वक कार्य करें। शासन की फ्लैगशिप योजना पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सभी संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आय-जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाएंदृ कलेक्टर श्री महोबे

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि वर्तमान समय में शासकीय सेवाओं में भर्ती, शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के और छात्रवृत्ति के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके लिए शासन के निर्देश अनुसार आय जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। कोई भी विद्यार्थी अथवा युवक-युवतियां आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं चाहिए। उन्होंने इसके लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। सभी गौठानों में गोबर की खरीदी लगातार होनी चाहिए। इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट का निर्माण और विक्रय भी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गैठानो में सभी मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध होना चाहिए। पशुधन के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए आजीविका मूलक गतिविधियां निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए।

किसानों को वर्मी कंपोस्ट उपयोग के लिए प्रेरित करें

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि बारिश प्रारंभ हो गई है। किसानों द्वारा खेती के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद, बीज के संबंध में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग से खाद, बीज उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को वर्मी कंपोस्ट उपयोग के लिए प्रेरित करे। उप संचालक कृषि ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध है।

वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए बचाव के लिए आवश्यक तैयारी रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति में पहुंचना संभव नहीं होगा, वहां पर्याप्त मात्रा में खाद्य, जीवन रक्षक दवाईयॉं आदि नियमानुसार संग्रहित करें। बाढ़ से बचाव संबंधी जो उपकरण जिले में उपलब्ध है यथा तैराक, मोटर बोट, लाइफ जैकेट, मेगाफोन, तारपोलीन, दस्ताने, ड्रम, बोल्ट कटर, रस्सी, सर्च लाईट, ट्रक के ट्यूब्स आदि की दुरूस्ती कराकर उपयोग के लिए तैयार रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपयोग में लाया जा सके।

कलेक्टर ने आश्रम, छात्रावास और स्कूलों में पौधरोपण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में पौधरोपण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी गौठानों में पौधरोपण का कार्य किया जाए। इसके साथ ही स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र छात्रावास के बाउंड्रीवॉल के किनारे कदम, मेहंदी, पीपल जैसे फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें। पौधरोपण के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग से समन्वय कर पूरा करे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी में पोषण बाड़ी लगाने के निर्देश दिए।

मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने आगामी निर्वाचन के लिए जिले के मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में रैंप, पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित सभी व्यवस्था पूरा करें। इसके साथ ही ईवीएम, स्ट्रांग रूम के मरम्मत के संबंध में जानकारी ली और ठीक करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना के कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में किए जा रहे मरम्मत कार्यों और नए स्वामी आत्मानंद भवन के जीर्णोद्वार कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करे। इसके साथ ही नए स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति का कार्य जल्दी से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *