जगदलपुर, 27 जून 2023/ जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के प्रचार रथ को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा कलेक्टरेट प्रागण में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा वर्ष 2023 24 में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा हेतु जारी स्लोगन ’’आजादी के अमृत महोत्सव में हम से ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प’’ के प्रचार-प्रसार एवं संबंधित समस्त गतिविधियों को सुचारू रूप से कियान्वयित करने के निर्देश दिए। जिले के सातों विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिससे परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता गतिविधियां जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जायेगी।
इस पखवाडा को दो चरणो मे आयोजन किया जाएगा, प्रथम चरण 27 जुन मे 10 जुलाई तक जनसंख्या दंपत्ति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत परिवार नियोजन के महत्व के बारे में कई जागरूकता कार्यक्रमों को खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीनों, आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित जानकारी देते हुए परिवार नियोजन साधनों से होने वाले लाभ की जानकारी ग्रामीण जनो को मोबाईल मीडिया प्रचार वैन के द्वारा दी जाएगी। जनसंख्या स्थिरीकरण के दूसरे चरण में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक होगी जिसके तहत परिवार नियोजन अंतर्गत गर्भ निरोधकों के अस्थायी और स्थायी दोनो ही साधनों को हिग्राहियों को निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।