मुख्यमंत्री की घोषणा, निर्देशों का निराकरण शीघ्र करें
लंबित पत्रों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करें
देयको के भुगतान में टीडीएस कटौती अनिवार्य रूप से करें
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक
विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा
मोहला 27 जून 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि सभी अधिकारी अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। कलेक्टर ने कहा कि समय-समय पर दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लें और सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय अवधि में लंबित पत्रों का निराकरण गुणवत्ता पूर्वक करें। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात के दौरान किये गए घोषणा एवं निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जमीन आवंटन की मांग किया गया था, इसी प्रकार विभिन्न प्रायोजन के लिए राशि की मांग की गई थी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए विभिन्न घोषणा और निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्त पत्रों का निराकरण अविलंब करने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। लोकसेवा गारंटी, समय सीमा, सूचना का अधिकार अधिनियम से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने कहा है। कलेक्टर ने जनहित से जुड़े समस्याओं और मांगों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता में शामिल करते हुए निराकरण करने कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में निर्मित कंपोस्ट खाद, गोबर पेंट, गोमूत्र ब्रह्मास्त्र की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौठानों में निर्मित कंपोस्ट खाद और ब्रह्मास्त्र के साथ ही गोबर पेंट के शीघ्र बिक्री के लिए एक्शन मोड पर कार्य करें। कलेक्टर ने बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित समस्त राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन का भंडारण करने कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी राशन कार्ड धारी हितग्राही को राशन लेने में असुविधा ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में जिले में खाद बीज की जानकारी उन्होंने लेते हुए कहा कि किसानों को उनकी मांग पर सहजता पूर्वक खाद उपलब्ध कराएं। बैठक में सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा कि सभी प्रकार के देयको के भुगतान में टीडीएस कटौती अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन भुगतान और वेंडरों के देयको के भुगतान में टीडीएस की कटौती अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार संबंधित डीडीओ पर जुर्माने की कार्रवाई किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी आहरण एवम सवितरण अधिकारियों को इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतने कहा है । कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के लिए सौंपा गए दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने कहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी को समझें और शासन की मंशा अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नोडल अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।