मोहला 27 जून 2023। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश व सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही कोचियों पर आबकारी, राजस्व एवं पुलिस विभाग समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग को मतदान केंद्रों की भौतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रुट चार्ट बनाने निर्देशित किया। सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए फ्लैग मार्च जैसे कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में आगे कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने अधीनस्थ पटवारियों.राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर आज दिए गए निर्देशों से अवगत कराएं। आम्र्स लाइसेंस के संबन्ध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगे कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने सभी पुख्ता इंतजाम करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस का पालन कराएं। सड़क पर स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को पत्राचार करने हेतु एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल को निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय मोहला को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने हेतु रोड निर्माण, नाली निर्माण, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट को योजनाबद्ध तरीके से लगाए जाने हेतु टीएनसी को प्रस्ताव भेजने के संबन्ध में निर्देश दिया गया। वहीं मानपुर विकासखंड के ग्राम पिटेमेटा के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को अवगत कराते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकासकार्यों के संबन्ध में अवगत कराने निर्देशित किया गया। वहीं सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि निर्माण एजेंसियों के उप अभियंता एवं सहायक अभियंता की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करे। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश पात्रे,एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित योगी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।