गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जून, 2023/ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वाहनो के मय दस्तावेज परीक्षण और चालकों का नेत्र परीक्षण नियत तिथि को नहीं कराने पर जिले के 17 स्कूल प्रबंधको को नोटिस जारी करते हुए उन्हे 4 जुलाई 2023 मंगलवार को दोपहर 2 बजे जिला परिवहन कार्यालय, टिकरकला गौरेला में परीक्षण हेतु फिर से अवसर दिया गया है। इस तिथि को उपस्थित नहीं होने की स्थिति में मोटरयान नियम, अधिनियमों के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर वाहन जप्त किया जा सकता है। 23 जून को मिशन स्कूल ग्राउंड गौरेला में स्कूल बसों का परीक्षण की सूचना दी गई थी। इस तिथि को 17 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित प्रबंधकों को कार्रवाई हेतु सूचना दी गई है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिंहा ने बताया कि 23 जून को उपस्थित नहीं होने वाले 17 वाहन के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। इनमें ईडीफाईड एजुकेशनल सोसाइटी मंगलीबाजार पेंड्रारोड, ग्राम मेढुका कृषि शिक्षांसम पोस्ट दर्री पेंड्रारोड, ग्रीन वैली कांवेंट स्कूल ग्राम जोगीडोंगरी तहसील पेंड्रारोड, कुंजन बाई चौकसे मेमेरियल्स आजाद चौक पेंड्रा, मनीष अग्रवाल पेंड्रा, मिस्टर जिम्मी जॉर्ज चातन केरला अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोटमीकला, नवचेतना केरला अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेंड्रा, प्ले व्हे मिक्सड मेडियम स्कूल पेंड्रा, रंजीत सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल मरवाही, रॉयस स्अेपिंग स्टोन अंग्रेजी स्कूल बाजारपारा कोटमीकला, सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रारोड, श्री अग्रसेन शिशु मंदिर पेंड्रारोड, श्री अग्रसेन शिशु मंदिर पेंड्रा और एसएस कॉलेज पेंड्रारोड शामिल