दावा आपत्ति 5 जुलाई तक आमंत्रित*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जून, 2023/ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रावधिक सूची जारी कर दिया गया है। किसी भी आवेदक को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे दावा-आपत्ति 5 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन समय में सप्रमाण कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाऐगा। उल्लेखनीय है कि जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप से सी.बी.एस.ई पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी एवं टीजीटी पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी कर अतिथि शिक्षक पीजीटी कंप्यूटर साइंस, पीजीटी गणित और पीजीटी अंग्रेजी के पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार किया गया है।