छत्तीसगढ़

एक दिवसीय कार्यशाला में रीपा पर हुआ ज्ञानवर्धन

कच्चे सामग्री का प्रबंधन से लेकर मार्केटिंग के विषय में हुई कार्यशाला

कवर्धा, 28 जून 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में संचालित शासन की महत्वकांक्षी महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में कार्यरत तकनीकी सलाहकार, रीपा मैनेजर, नोडल अधिकारी एवं विकासखंड परियोजना प्रबंधको का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला जिला पंचायत के सभाकक्ष भवन में आयोजित किया गया। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में हो रहे व्यवसायिक गतिविधि के कुशल संचालन, विभिन्न सामग्रियों का समहू द्वारा उत्पादन, उत्पादित सामाग्री का बाजार में विक्रय करने के गुण, सामाग्री को आम जनता तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग सहित विभिन्न पहलुओं पर मैदानी कर्मचारियों का ज्ञान वर्धन किया गया। इसके साथ ही रीपा पोर्टल पर प्रतिदिन एमआईएस एंट्री करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों दी गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने कहा की शासन के मंशानुरूप स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में रीपा की स्थापना किया गया है। स्थानीय स्तर पर महिलाएं समूह के रूप में जुड़कर विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर रही है। यह आवश्यक है कि समूह द्वारा उत्पादित सभी सामग्रियां अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्मित हो तथा बाजार में विक्रय के लिए मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण घटक है। इसके लिए महिला स्व. सहायता समूह के सदस्यों को विशेष रुप से प्रशिक्षित कर तैयार किया जाना, रीपा से जुड़े कर्मचारियों का मुख्य दायित्व है। कच्चे सामग्रियों की उपलब्धता, उत्पादन, मार्केटिंग, विक्रय एवं हिसाब-किताब जैसे सभी प्रमुख विषयों पर सीईओ जिला पंचायत ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को बताया।
ज्ञात हो कि कबीरधाम जिले में कुल 08 रीपा केंद्र की स्थापना की गई है। जिसमें जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत मजगांव एवं दशरंगपुर, जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिल्हाटी एवं दलदली, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत रणवीरपुर एवं सूरजपुरा जंगल, जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कांपादाह एवं भुवालपुर इसमें शामिल है। रीपा केंद्रों में महिला समूह द्वारा दोना-पत्तल निर्माण, पेपरकप निर्माण, आइस फैक्ट्री, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, फ्लेक्स प्रिंटिंग जैसे अनेक सामग्रियों का उत्पादन कर विक्रय किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *