छत्तीसगढ़

पोषण बाड़ी योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित किए गए उद्यानिकी फसलों के बीज एवम पौधे

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 जून 2023/ 

उद्यानिकी विभाग द्वारा पोषण बाड़ी योजना के तहत हितग्राहियों को उद्यानिकी फसलों के बीज और पौधे वितरित किए गए। प्रभारी उद्यान  अधीक्षक श्री मुकुंद माधव सिंह ने बताया कि गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में क्लस्टर के अनुसार कृषकों को उद्यानिकी फ़सलो को बढ़ावा देने के लिए 26 जून को पतरकोनी में, 28 जून को केंवची में, 29 जून को गिरवर  में और 30 जून को ग्राम पंचायत दौजरा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को बीज एवम पौधे बांटे गए। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को भिंडी एवं बरबटी के बीज तथा मुनगा एवं अमरूद पौध का वितरण किया गया। इसके साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत उत्पादित पपीता, सीताफल, नीबू, जामुन एवं कटहल के पौधे और 30-30 किलो वर्मी कंपोस्ट वितरण किए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला श्रीमती सविता राठौर सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं  पंचगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *