जगदलपुर, 30 जून 2023/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर तथा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम रायपुर के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला गत दिवस शासकीय दन्तेश्वरी पीजी कॉलेज जगदलपुर में सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज श्री मनीष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा उद्यमियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को स्वयं में उद्यमिता विकास करते हुए सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों के माध्यम से नवीन रोजगार तलाशने का आग्रह किया। साथ ही खाद्य प्रसंस्करण आधारित छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर श्री बीआर निकुंज ने इस बारे में बताया कि उक्त कार्यक्रम में सीएसआईडीसी रायपुर के श्री पुनित इंगोले तथा श्री भूषण किंचक द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पर उपयोगी प्रेजेंटेशन दिया गया। उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री भागवत कुमार द्वारा कोदो-कुटकी एवं रागी के प्रसंस्करण पर व्याख्यान दिया गया। यह कार्यक्रम बस्तर संभाग के 4 जिले बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर तथा सुकमा के संयुक्त प्रयास से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीजापुर श्री अजीत सुंदर विलुंग, महाप्रबंधक दन्तेवाड़ा श्री फिलिप तिग्गा तथा महाप्रबंधक सुकमा श्री जेएनभगत तथा संबंधित जिलों के लीड बैंक अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।