छत्तीसगढ़

पेंशन आदेश के साथ निर्वाचन सुपरवाइजर सहित 5 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

अम्बिकापुर 30 जून 2023/ 30 जून 2023 को 62 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ निर्वाचन सुपरवाइजर श्री जेएन सोनी, पशुपालन विभाग के सहायक ग्रेड-02 श्री एसके खरे, जल संसाधन विभाग सहायक ग्रेड-02 श्री रमेश कुमार सिंह, श्रीमती सकुंतला सिंह एवं संगणक, श्री इग्न्युश तिग्गा एवं कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख शाखा के भृत्य श्री ज्ञानदास का कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर विदाई दी गई।
विदाई समारोह में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। कलेक्टर ने सभी को जीवन के अगले पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी द्वारा किए नवाचार जिसमें की सेवानिवृत्त-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन आदेश प्रदान किया जा रहा है, प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीसी अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस उइके, श्री सतरंज, जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज शर्मा, पशु विभाग के उप संचालक डॉ बीपी सतनामी, कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *