मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर विधायक श्री विक्रम मंडावी पालकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को किया संबोधित
बीजापुर 01 जुलाई 2023- शिक्षा के महत्व को बताते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने भोपालपटनम में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व सर्वोपरी है। जिसकी महत्व को समझते हुए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने गरीब, असहाय आदिवासी, ग्रामीणों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। प्राइवेट स्कूलों के महंगे शिक्षा से निजात दिलाने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया है जहां हमारे हर वर्ग के बच्चे निःशुल्क रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे है। माता-पिता के सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा से है जिसे हमारे मुखिया ने दूर किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की मांग जगह-जगह होने लगी है। बीजापुर में पहले 07 स्कूल थे अब 30 और स्कूल स्वामी आत्मानंद के खुलने वाला है। छत्तीसगढ़ सरकार का शिक्षा के प्रति संवेदनशील पहल प्रदेश के नौनिहालों का बेहतर भविष्य तय कर रहा है। विधायक श्री विक्रम मंडावी ने कहा कि जिले की शिक्षा व्यवस्था को दूरुस्त करने उनके गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित है। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें ताकि हमारे सुदूर क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मे हमारे जिले का नाम रौशन कर सके। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से हमने स्कूलों को रोचक और आकर्षक बनाने का प्रयास किया है फिर भी और जो स्कूलों का मरम्मत शेष हैं उन्हें भी धीरे-धीरे पूरा किया जाएगा और बेहतर माहौल गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। शिक्षक समाज का दर्पण होता है समाज में शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है। शिक्षकों से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि समय का पालन करें, बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर बरसों से बंद स्कूलों को खोला गया है जिले में 199 स्कूलों जो कि सलवा जुडूम के समय से बंद थे उन स्कूलों को पुनः संचालित कर स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत के रूप में रखा गया है। आज अंदरूनी एवं सुदूर क्षेत्र के करीब 7 हजार बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ गए हैं। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के लिए अनिवार्य है, सभी को शिक्षा का अधिकार है। इसलिए स्कूल और शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाए जिले में शालात्यागी और शाला अप्रवेशी की संख्या शून्य हो अर्थात सभी बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े, पालकों का नियमित बैठक लें, घर-घर जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें, कोई भी बच्चा स्कूल से छुटे ने इस बात का विशेष ध्यान रखें, शिक्षकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक स्वयं अनुशासित रहेगा तो बच्चे भी अनुशासित रहेंगे। जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव पहल किया जाएगा। चाहे विषय शिक्षक की नियुक्ति हो या दर्जसंख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी हो, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि चारों ब्लाक में कलेक्टर ने शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए गहन समीक्षा करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर विशाल जनसमूह को आकर्षित किया, कार्यक्रम भोपालपटनम स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संचालित हुआ जहां नवप्रदेशी बच्चों का मुह मीठा कराकर, तिलक-चंदन लगाकर, फूल-माला से नए शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए अतिथियों ने स्वागत किया और बच्चों को शालागणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। वहीं कक्षा नवमी की छात्राओं को साईकिल वितरण कर नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईस दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने अपना उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोराम सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मशराम सहित शिक्षा विभाग के बीईओ, एबीईओ, प्रधान पाठक, शिक्षकगण एवं भोपालपटनम ब्लाक के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
मिंगाचल रीपा में तार फेंसिंग का कार्य शुरू
बीजापुर 01 जुलाई 2023- मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति आपके सफलता का रास्ता दिखाती है। ऐसे ही एक कहानी ग्राम पंचायत गदामली के आश्रित ग्राम मिंगाचल के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)में देखने को मिला। यहां गेंदा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तार फेंसिंग करने की शुरूआत की है। लगभग 5 लाख रूपये की लागत से व्यापार शुरू करने पर महिलाएं बहुत खुश हैं।
समूह की महिलाओं के कोमल हाथों से मजबूत तार फेंसिंग बनकर तैयार हो रहे हैं, वही इस कार्य में इनके पति और अन्य सदस्य भी साथ दे रहे हैं। इस तरह आर्थिक मजबूती की तरफ परिवार की कड़ी भी जुड़ रही है।
गेंदा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मीना कुरसाम का कहना है कि यह रीपा योजना हमें एक स्थान पर शासकीय योजनाओं से जोड़कर हमारी गरीबी उन्मूलन करने में सहायक होगी। हमे सामान्य महिला से उद्यमी महिला बनाने में योगदान दे रही है हमनें पहले कभी नहीं सोचा था कि उद्यमी बनकर व्यापार, व्यवसाय, उत्पादन और मार्केटिंग का काम कर सकेंगे लेकिन महात्मा गांधी रुलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा ने हमें व्यापार, व्यवसाय का हुनर सिखाया यह काम एकदम नया है और इस कार्य से हम भविष्य में सफल उद्यमी बनकर आर्थिक रूप सशक्त होने के लिए आशान्वित है।
बाल अधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों के संबंध में सुनवाई 05 जुलाई को स्थान- ब्लॉक मुख्यालय उसूर कन्या रेसीडेन्सीयल स्कूल पोटाकेबिन आवापल्ली
बीजापुर 01 जुलाई 2023- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच आयोग द्वारा गठित समाधान बेंच के समक्ष 05 जुलाई 2023 को ब्लॉक मुख्यालय उसूर कन्या रेसीडेन्सीयल स्कूल पोटाकेबिन आवापल्ली में की जाएगी। कोई भी व्यक्ति (जैसे बच्चे, माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक) या कोई अन्य व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। पंजीयन प्रातः 10ः00 बजे से किया जाएगा एवं बैठक 11ः00 बजे प्रारंभ होगा।
05 जुलाई 2023 को ब्लॉक उसूर कन्या रेसीडेन्सीयल स्कूल पोटाकेबिन आवापल्ली में उपस्थिति हेतु पत्र जारी कर संबंधित विभागों को अनिवार्यतः उपिस्थत होने के निर्देश दिये गये। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में अपील की जा रही है कि बाल अधिकारों के उल्लंघन के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो समाधान बेंच के समक्ष रखें त्वरित कार्यवाही की जावेगी।
बाल अधिकारों के उल्लंघन के संबंधित में कुल 33 विषयों पर अपनी समस्याओं / शिकायतों के समाधान हेतु दर्ज कराया जा सकता है।
जैसेः.बाल श्रमिक के रूप में खतरनाक स्थानों पर बच्चों के उपयोग, किसी प्रकार के परिश्रम या क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त न होना, बच्चों द्वारा सड़क पर सामान बेचना, एसिड अटैक संबंधी मामले, माता.पिता अभिभावक या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा बच्चों का भिक्षावृत्ति करने मजबूर करना, शारीरिक शोषण, लैंगिक हमला, परित्यक्त, उपेक्षित, घरेलू हिंसा से पीड़ित, एचआईव्ही से ग्रसित बच्चों के साथ भेद-भाव, पुलिस द्वारा शोषित-प्रताड़ित, बाल देख-रेख संस्थाओं में प्रताड़ित शोषित बच्चे, अवैध रूप से गोद लिए बच्चे, बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की मानव तस्करी, बच्चों के खिलाफ हिंसा, किसी व्यक्ति अथवा संस्था की लापरवाही के कारण हुई बच्चों की मौत, बच्चों का अपहरण, इलेक्ट्रानिक, सामाजिक और प्रिंट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन, स्कूलों या पड़ोसियां द्वारा बच्चों के शोषण एवं विद्यालयां में बुनियादी ढांचों में कमी, बच्चों की प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क संबंधी, स्कूलों में बच्चां के साथ शारीरिक शोषण अथवा प्रताड़ना, स्कूलों में प्रवेश नहीं देना, विकलांगता संबंधी शिकायत, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, यौन शोषण से पीड़ित बच्चों को मुआवजा, चिकित्सा लापरवाही, बालकों से विश्वासघात, बालकों के मामलों में निष्क्रियता, बच्चों के रोग संबंधी, कुपोषण, मध्यान्ह भोजन, मादक द्रव्यों के सेवन एवं नषा तथा पुनर्वास संबंधी मामलों की शिकायतें माननीय आयोग के समक्ष दर्ज कराई जा सकती है।
विधायक श्री विक्रम मंडावी ने समाजिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजनतीन समाजो को भवन के लिए 10-10 लाख रुपए का मिला सौगात
बीजापुर 01 जुलाई 2023- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने बीजापुर शहर में तीन समाज के लिए 10-10 लाख रुपए की सौगात देते हुए भूमिपूजन किया जिसमें मरार समाज, बंगाली समाज और महार समाज के लिए सामाजिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा । इस बड़ी सौगात के लिए समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया बंगाली समाज के जगन्नाथ हलधर, विजय बड़ई और आशीष नमो ने बताया बरसों पुरानी मांग अब विधायक के पहल पर पूरी हुई समाज में समाजिक भवन के निर्माण हेतु उत्सुकता है अब भवन बन जाने से समाजिक गतिविधियों का संचालन बड़ी ही सरलता से हो सकेगा जिसके लिए समाज विधायक का सदा आभारी रहेगा। इसी तरह महार समाज के प्रतिनिधि सुरेश चंद्राकर सहित मरार समाज के अन्य लोगों ने विधायक श्री विक्रम मंडावी आभार प्रकट किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे सहित जनप्रतिनिधिगण वार्ड पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वामी आत्मानंद स्कूल का कलेक्टर ने किया अवलोकन
विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने और अपने लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने की दी समझाइस
बीजापुर 01 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला स्तरीय शाला प्रवेश के दौरान भोपालपट्टनम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया जहां लैब, लाईब्रेरी, क्लासरूम सहित सभी कक्षाओं का बारीकी से अवलोकश किया इस दौरान शिक्षक एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर स्कूल की गतिविधियों से अवगत भी हुए वहीं हाईस्कूल की छात्राएं अपने बीच जिला कलेक्टर को पाकर बहुत खुश हुए कलेक्टर ने छात्राओं से पूछा कि पढ़ लिखकर आगे क्या करने का लक्ष्य रखे हो तो 4 बालिका ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर कि तो एक बालिका ने आईएएस बनने की बात कही कलेक्टर श्री कटारा ने बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता हम जितना बड़ा सोचते है हमें उतना ही मेहनत करना पड़ता और कड़ी मेहनत और लगन से सफलता अवश्य मिलती है बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मै भविष्य के डाक्टर और आईएएस के साथ मे हूँ मुझे इस बात की खुशी है बच्चों के आग्रह पर ग्रुप फोटोग्राफी भी कराया।