छत्तीसगढ़

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के संबंध में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजनांदगांव, जुलाई 2023। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी सुनिश्चित करने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची को अद्यतन करने के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्रदान करने, बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर 18 वर्ष पूर्ण कर लिए नये मतदाताओं का नाम जोडऩे, बीएलओ द्वारा सत्यापित कर मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने के निर्देश दिए। 18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित करने, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी, प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति, दावा-आपत्ति के निराकरण के संबंध में चर्चा की। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि 2 अगस्त 2023 एवं 4 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक बूथ में मतदाता सूची का वाचन किया जाए। इसके लिए स्वीप के माध्यम से विशेष कार्यक्रम जिला स्तर, तहसील स्तर, मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने बताया कि बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है और समय-समय पर आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है। बीएलओ के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निर्वाचन के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, बीएलए नियुक्ति के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली गई है। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *