छत्तीसगढ़

मानव सेवा में अग्रणी रेडक्रॉस ,आजीवन सदस्य बनाने चलेगा अभियान

कलेक्टर, डीएफओ, अपर कलेक्टर, सीईओ, ने रेडक्रास की आजीवन सदस्यता ली

कवर्धा, 04 जुलाई 2023। रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर के निर्देशानुसार अब प्रत्येक जिले में रेडक्रॉस आजीवन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिले में इस अभियान का प्रारंभ कर सर्वप्रथम स्वयं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता ली है। इसके साथ ही डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो ने इस अभियान से जुड़कर सदस्यता ली है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस श्री जनमेजय महोबे ने जिले में अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाकर रेडक्रॉस गतिविधि में जुड़ने के लिए समस्त जिला अधिकारी और जिलेवासियों से अपील की है। आजीवन सदस्य 1000, संरक्षक 25000, उप संरक्षक 12500 जमा कर सदस्य बन कर मानवता को सेवा में सहयोग कर सकते है। रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा जिले में अनेक जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एसडीएम, प्रभारी सीएमएचओ एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ महेश सूर्यवंशी और जिला समन्वयक रेडक्रॉस उपस्थित रहे। सदस्य बनने रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक बालाराम साहू से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *