मुंगेली 04 जुलाई 2023// जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 109 आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आयोजित जनदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने आमजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन और प्रत्येक सोमवार को विकासखण्ड मुख्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं।
जनदर्शन में ग्राम गोइन्द्री के अरूण कुमार ने ग्राम के स्कूल में शिक्षक की कमी दूर करने, ठक्कर बापा वार्ड मुंगेली के संजय चंदेल ने वार्ड के जर्जर सड़क को मरम्मत कराने, ग्राम डाड़गांव के अविनाश कुमार ने असंगठित कर्मकार के तहत प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गैंजी के चंदू धु्रव ने ग्राम के स्कूल को कक्षा 12वीं तक उन्नयन कराने, ग्राम डोमनपुर के ग्रामीणों ने ग्राम के मुक्तिधाम में शेड निर्माण कराने, ग्राम डौकीदह के शिवकुमार ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गोड़खाम्ही के श्रवण काठले ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम पलानसरी के बलराम ने ग्राम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान हेतु भवन निर्माण कराने, ग्राम ढोलगी के सिद्धांत मनीष ने स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, शासकीय प्राथमिक शाला फंदवानीकापा के प्रधानपाठक ने स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल की छत को मरम्मत कराने, ग्राम देवगांव के जनकराम पटेल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।