जगदलपुर, 04 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में लिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिले सहमति और सुझावों के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। राजनीतिक दल बूथ लेबल एजेन्टों की सूची जल्द से जल्द दें ताकि आगे की कार्यवाही किया जा सके।
इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा 23 जून तक डोर टू डोर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सत्यापन, 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, दावा-प्रस्ताव 31 अगस्त तक, 12,13,19 और 20 अगस्त को विशेष जागरूकता शिविर और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा के सम्बंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री हितेश बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नंद कुमार चौबे, ओम प्रकाश वर्मा, ऋतू राज बिसेन, राजनीतिक दल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी,आप, जनता कांग्रेस के प्रतिनिधि और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।