पानी की जांच में नहीं मिला बैक्टीरिया
डायरिया के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दिए निर्देश
जगदलपुर 5 जून 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने बुधवार को सोसनपाल का दौरा कर डायरिया बीमारी से पीड़ित मरीजों व ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में डायरिया होने के कारण का संज्ञान लिया। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के कुछ लोंग इलाहाबाद से वापस आए डायरिया की शुरुआत उन व्यक्तियों से हुई। गाँव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण गोठान में स्थित सोलर संचालित पंप से पानी की व्यवस्था की जा रही थी, जबकि गोठान के पम्प से पहले भी पानी का उपयोग गांव वाले कर रहे थे। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पानी की गुणवत्ता का जांच रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए, जांच रिपोर्ट में ई कोलाई बैक्टीरिया के कोई लक्षण नहीं मिला। उन्होंने गाँव में डायरिया के मरीज बढ़ने के मूल कारण का पूरा जाँच करवाने के निर्देश दिए हंै। साथ ही गांव में की जा रही सर्वे कार्य में जो व्यक्ति डायरिया बीमारी से चिन्हित की जा रही है उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधा देने कहा गया। जागरूकता शिविर के माध्यम से आमजनों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार की जानकारी देने की साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने कहा।
इसके पूर्व कलेक्टर ने पंचायत भवन में संचालित अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए मूलभूत व्यवस्था करने और स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय दंडाधिकारी तोकापाल श्री ऋतुराज बिसेन, सीएमएचओ डॉ आर के चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।