छत्तीसगढ़

एक दिवसीय हड़ताल में आपातकालीन चिकित्सा हेतु जिले के आयुष्मान भारत अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सालय के संचालको की बैठक संपन्न 

जांजगीर-चांपा 05 जुलाई 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया की अध्यक्षता एवं श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, की उपस्थिति में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आज जिले के आयुष्मान भारत योजनांजर्गत पंजीकृत समस्त निजी चिकित्सालयो के संचालको की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समस्त चिकित्सालयो के विशेषज्ञ, चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि 07 जुलाई .2023 को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेगें। अतः हड़ताल अवधि में स्वास्थ्य सुविधा बाधित न हो इस संबंध में सभी निजी चिकित्सालयों के संचालको को निर्देशित किया गया कि शासकीय चिकित्सालयो से गये मरीजो को निःशुल्क ओ.पी.डी एवं आई.पी.डी. में आने वाले मरीजों को आयुष्मान भारत योजनांतर्गत उपचार करे ताकि हड़ताल की अवधि में किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधाबाधित न हो जिसमें सभी निजी चिकित्सालयों के संचालको द्वारा उक्त सबंध में सहमति प्रदान की गयी। बैठक में आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *