जगदलपुर 5 जुलाई 2023/ कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा इको-टूरिज्म एवं अन्य क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उद्यान से लगे ग्रामों में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए भिलाई में अवसर प्रदान किया गया है। आईसीआईसीआई अकादमी ऑफ स्किल्स, भिलाई के अंतर्गत तीन माह का प्रशिक्षण चयनित युवाओं को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों से संबंधित तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम जैसे सेल्स, इलेक्ट्रीशियन, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है।
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रथम चरण में कांगेर घाटी से लगे ग्रामों से 7 युवा, इंद्रावती टाइगर रिजर्व से लगे ग्रामों से 7 युवा एवं अचानकमार से 10 युवाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निश्चित ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे।