छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री द्वारा जिले में किए गए घोषणाओं का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक करें – कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

    कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में प्रवास तथा भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियावयन करें। इसमें लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घोषणा के अनुरूप जिन कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुका है, उन कार्यों को तत्काल शुरू कराएं। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक भवनों के लिए जारी राशि को संबंधित समाज के प्रतिनिधियों को वितरित करने की कार्यवाही भी त्वरित करें। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले में प्रवास और भेंट-मुलाकात के दौरान कई घोषणाएं किए हैं। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने सभी एसडीएम को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर तेजी से क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

आरईस विभाग के दो एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी

    कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर स्कूलों के मरम्मत हेतु स्वीकृत होने के उपरांत भी कार्य शुरू नहीं करने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग लोरमी के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडिस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के मुल्यांकन कार्य में विलंब करने पर एसडीओ पथरिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जो सब इंजीनियर शासन के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें भी निलंबित करने की कार्यवाही करें। बता दें कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के दोनों एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

गौठानों में सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने के दिए निर्देश

            कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी सक्रिय गौठानों में सुचारू रूप से गोबर खरीदी होनी चाहिए। उन्होंने खरीदे गए गोबर को शासन द्वारा निर्धारित अनुपात में वर्मी कम्पोस्ट में कनवर्जेंश करने के निर्देश दिए। उन्होंने समितियों में भण्डारित वर्मी कम्पोस्ट का भी किसानों के माध्यम से शीघ्र उठाव कराने कहा। उन्होंने मौसमी बीमारियों के लिए दवाई की उपलब्धता के साथ ही जहरीले सांप, बिच्छू आदि के काटने पर त्वरित इलाज हेतु आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के तहत 24 घंटे मेडिकल टीम तैयार रखने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए।  

जल जीवन मिशन: कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही

            कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन का वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसे ग्राम है, जहां संबंधित ठेकेदारों द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि या तो जल जीवन मिशन का जहां कार्य रूका है, वहां शीघ्र कार्य शुरू कराएं या संबंधित ठेकेदारों के वर्कआर्डर को निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को जल जनित बिमारियों से बचाव हेतु पेयजल की गुणवत्ता जांच व क्लोरीनेशन, गंदगी वाले जगहों की साफ-सफाई और मच्छर वाले जगहों में दवाई छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

स्कूली विद्यार्थियों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने शिविर आयोजित करें

            कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी एसडीएम को खंड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों से संबंधित जरूरी दस्तावेज पोर्टल में अपलोड कराकर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समितियों में खाद-बीज की उपलब्धता, अचानकमार टाईगर रिजर्व के ग्रामों में सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था, राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, शासन के नियमानुसार निजी अस्पताओं में उपलब्ध सुविधाओं की जांच करने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद स्कूल, वन अधिकार पट्टा वितरण, आयुष्मान कार्ड, राजीव गंाधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, हाॅटबाजार क्लिीनिक हेतु शेड निर्माण आदि की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन करने के दिए निर्देश

    कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदान केंद्रों के सत्यापन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण की जानकारी ली और मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही कॉलेजों में प्रवेश के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. राजपुत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *