अम्बिकापुर 5 जुलाई 2023/ मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद की अध्यक्षता में मछली पालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में श्री निषाद द्वारा विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन, पट्टा आबंटन एवं मछुआ सहकारी समिति गठन, पंजीयन में हो रही कठिनाइयों के संबंध में जिलेवार विस्तारपूर्वक समीक्षा कर समस्याओं का निराकरण उच्च स्तर पर पहल करने कहा गया।
इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य श्रीमती अमृता निषाद, श्री प्रभु मल्लाह तथा सरगुजा संभाग के मछली पालन विभाग के समस्त जिला अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी एवं मत्स्य निरीक्षक उपस्थित थे।