छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों, स्कूलों, छात्रावासों का किया निरीक्षण

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया परिसर में सीसी रोड, गार्डन, खेल मैदान एवं वृक्षारोपण के निर्देश

शासकीय हाई स्कूल एवं कन्या छात्रावास सिवनी में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

प्रायमरी स्कूल नगवाही में बच्चों की ली क्लास

           गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई, 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जनपद पंचायत मरवाही के विभिन्न ग्राम पंचायतों-डोंगरिया, नगवाही, सिवनी, करहनी, मरवाही, कछार, रूमगा, पथर्रा, सेखवा का बुधवार को सघन दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यों सहित स्कूलों, छात्रावासों, पर्यटन स्थलों, रीपा आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
            कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया में प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होने प्राचार्य श्री अनिल वर्मा को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई आदि के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवनों के निर्माण के प्रगति की जानकारी ली तथा मजदूरों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर का समतलीकरण कराने तथा परिसर के एक हिस्से में गार्डन विकसित करने के साथ ही मनरेगा मद से फलदार पौधों आम, पपीता, केला, मुनगा, जामुन, अमरूद आदि रोपित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में सीसी रोड एवं खेल मैदान भी विकसित करने के निर्देश दिए। इस विद्यालय के छात्रावास में कक्षा 6वीं से 12वीं तक निवासरत 420 बच्चों के राशन आदि सामग्रियों की आपूर्ति रीपा से करने प्राचार्य को निर्देश दिए। 
            कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल सिवनी परिसर मे निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल भवन का निरीक्षण किया। यहां कॉलम खड़ा करने का कार्य चल रहा है। उन्होने संबंधित निर्माण एजेंसी को कार्य में गति लाते हुए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कक्षा 9वीं एवं 11वी कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पढ़ाई लिखाई के संबंध में चर्चा की और प्राचार्य से पाठ्य पुस्तक और सायकल वितरण की जानकारी ली। उन्होने जर्जर शाला भवन के मरम्मत के लिए एसडीओ आरईएस को निर्देश दिए। 
         कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सिवनी में शयन कक्ष, रसोई कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षिका से छात्रावास संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा की तथा परिसर में साफ-सफाई के साथ ही पपीता, केला, मुनगा आदि उद्यानिकी पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण पंजी में हस्ताक्षर भी किए। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला नगवाही में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई लिखाई के स्तर की जांच की। उन्होने बच्चों से पुस्तर पढ़वाकर और ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी के शब्द, अक्षर, मात्रा एवं जोड़, घटाव का सवाल स्वयं लिखकर बच्चों से हल कराया और उनके भाषायी एवं गणितीय ज्ञान की परख की। उन्होंने शाला के प्रधान पाठक को कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *