छत्तीसगढ़

कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए ग्राम पौड़ी की पीड़ित आवेदिकाओं को दिलाया गया मुआवजा

अम्बिकापुर 10 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौड़ी की पीड़ित आवेदिकाओं को मुआवजा दिलाया गया है। कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम पौड़ी निवासी पन्मेश्वरी रजवाड़े पति स्व हवनसाय रजवाड़े और ललिता रजवाड़े पति स्व श्रीचंद रजवाड़े ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके अनुसार दोनों महिलाओं के पतियों की मृत्यु ट्रैक्टर दुर्घटना में हुई।
यह घटना वर्ष 2014-15 की है। उन्होंने बताया कि परिवार को चलाने और बच्चों के भरण पोषण में उन्हें काफी समस्या आ रही है। इस मामले में उक्त ट्रैक्टर के मालिक नवरत्न रजवाड़े द्वारा मुआवजा दिया जाना था। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने संबंधित नायब तहसीलदार को कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए जिसके परिपालन में गत दिवस नवरत्न राजवाड़े द्वारा नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल और चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत की उपस्थिति में तीन लाख रुपए का आंशिक मुआवज़ा पीड़ित महिला पन्मेश्वरी रजवाड़े और ललिता रजवाड़े को दिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *