*शिविरो के माध्यम से दिव्यांगों को दिलाया जा रहा उनका अधिकार*
*जिले के तीनों विकासखण्डों में 12 जून से 27 जुलाई तक लगाया जा शिविर*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जुलाई 2023/ विधायक मरवाही डॉ. के.के. ध्रुव स्वयं शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगों का सम्मान कर रहे है। उन्होंने आज बेलपथ में आयोजित शिविर में 80 वर्ष से अधिक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
जिला प्रशासन के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने, उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने और उनको संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में 12 जून से 27 जुलाई तक शिविर का लगाया जा रहा जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग दिवस में चार-चार शिविर में के माध्यम से दिव्यांगजनों को शल्यक्रिया के लिए, कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलपत में आयोजित शिविर में 110 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया। विधायक ने शिविर में आये सभी दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने एवं विभाग द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 155326 द्वारा घर बैठे अपनी समस्या बताने कहा ताकि उनका त्वरित निराकरण किया जा सके। इस अवसर पर श्री अजीत सिंह पेन्द्रों, सरपंच बेलपत श्रीमती सुमित्रा पैकरा, सहायक संचालक समाज कल्याण श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री सुनील मिश्रा, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त तंवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी मराबी एवं श्री कोमल सोनी, दिव्यांग पुनर्वास सहायक श्री सुरेन्द्र सिंह सर्राठी, श्री विक्रम कोल, ग्राम पंचायत सचिव श्री शैलेन्द्र अयाम, पंच और दिव्यांग मितान उपस्थित थे।