छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित

सहायक उपकरण प्रदाय योजना सुगम्य भारत अभियान, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन जैसे विभिन्न योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए उम्मीद की एक नई किरण
बीजापुर 11 जुलाई 2023- समाज कल्याण विभाग द्वारा समाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन यूडीआईडी प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया जिसमें हितग्राही संबंधित योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने दैनिक जीवन के गतिविधियों मे सुधार होने पर सफल जीवन-यापन कर सके। सहायक उपकरण प्रदाय योजना दिव्यांगजनों की कल्याणकारी योजनाओं की इसी कड़ी में सहायक अंग, कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना के माध्यम से विगत वर्षों में 2023-24 में चार विशेष शिविरों में चिन्हांकित हितग्राहियों को उनके आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। जिसमें 2 नग व्हील चेयर, 1 नग वाल्किंग स्टीक, 1 नग वाल्कर, 5 नग बैसाखी प्रदाय किया गया।
बालक विशेष मंदता विद्यालय का संचालन – मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों का प्रभावी सक्षमता प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा विशेष विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कुल 20 बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सुगम्य भारत अभियान – सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगों के आवश्यकता अनुरूप जिले के समस्त प्रमुख कार्यालयों को बाधारहित आवागमन की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दिव्यागों के लिए रैम्प व शौचालयों का निर्माण भी पृथक से कराया गया।
निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना – निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दिव्यागों के नव दम्पति में से कोई एक दिव्यांग होने पर विभाग द्वारा 50 हजार रूपए दोनो दिव्यांग होने पर 1 लाख रूपए एक मुश्त प्रोत्साहन के रूप में प्रदाय किया जाता है। विगत दो वर्षों मे 3 दिव्यांग दम्पति को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।
यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए यूनिक डिलेबिलिटी आईडी कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में कुल लक्षित 2090 में से आज पर्यन्त तक 2415 दिव्यांगजनों का ऑनलाईन पंजीयन तथा 2284 हितग्राहियों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा चुका है। शेष  हितग्राहियों  के कार्ड बनाने का कार्य ग्रामीण, नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगा कर निरंतर किया जा रहा है।
सामाजिक सहायता पेंशन योजना- आम जन मानस के मध्य दिव्यांगों, वृद्धजनों, विद्यवा, परित्यक्ता महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो उन्हें शासन द्वारा प्राप्त होने वाली योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिलता रहे इस हेतु विभाग अपने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर कार्य कर रहा  है।

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बीजापुर 11 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिले के समस्त प्रमुख सड़कों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो, जंक्शन प्वाइंट पर रेंबल स्ट्रिप लगाने, गति सीमा बोर्ड लगाने, सोलर रिफलेक्टर, ट्रेफिक सिग्नल सहित आवारा पशुओं का सड़क में जमावड़ा ना हो इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, बिना फिटनेश के चार पहिया वाहन चलाने वालों एवं बिना बीमा के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों का बनाए आयुष्मान कार्ड

व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगाए जाऐंगे पौधेकलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 11 जुलाई 2023- समस्त शासकीय भवन स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन, छात्रावास सहित अस्पताल परिसर एवं सड़क के किनारे व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने वृक्षों की समुचित देखभाल, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित जिले के समस्त नर्सरी एवं वन विभाग को फलदार एवं छायादार पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में दिए। पौधों की देखरेख सहित सुरक्षा के समुचित उपाय, ट्री-गार्ड लगाने को कहा। जिले के सभी शासकीय स्कूलों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय चयन परीक्षा के लिए शुरू से तैयारी कराने एवं सभी प्रकार के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाने को कहा इसके साथ ही स्कूलों, आंगनबाड़ियों का संचालन व्यवस्थित ढंग से करने समय का पालन सुनिश्चित करने का प्रयास करने के निर्देश दिए। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत गोबर खरीदी वर्मी खाद के उत्पादन एवं विक्रय में गति लाने, गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट के उत्पादन एवं विक्रय बढ़ाने गौठानों एवं चारागाह में मौसमी साग-सब्जी का उत्पादन, गौवंश के चारागाह हेतु चारे का रोपण, नेपियर घास लगाने, पानी की समुचित व्यवस्था करने सहित गौठानों मे आजिविकामूलक गतिविधियों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए मतदाता सूची का अद्यतन, नाम जोड़ने, विलोपन का कार्य सहित मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थितियों का जायजा लेने मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने के निर्देश दिए। वहीं सेक्टर प्रभारियों का प्रशिक्षण कराने मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिले के शतप्रतिशत बच्चों का जाति, निवास सहित आवश्यक दस्तावेज बनाने अभियान के रूप में कार्य करें। कोई भी विद्यार्थी प्रमाण पत्रों के अभाव में शासन की योजनाओं से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखनें के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति जल्द पूर्ण करने, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन करने, कुपोषण में कमी लाने, पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संदर्भित कर कुपोषण मे कमी लाने को प्रयास करें। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हेतु जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर ईलाज दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक मलेरिया जांच कर पाजिटिव्ह मरीजों का ईलाज करने, मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने, हाट-बाजार क्लिनिकों का बेहतर संचालन करने, शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। गर्भवती माताओं का प्रसवपूर्ण जांच, टीकाकरण सहित शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *