मुंगेली 11 जुलाई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने 10 जुलाई को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की विभागवार गहन समीक्षा की और प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में इस मद से स्वीकृत जो कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं, उनका निरस्तीकरण के लिए सूची बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। साथ ही आवश्यकतानुरूप नए कार्यों के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।