जांजगीर-चांपा 13 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत बिर्रा में प्रशासन तुंहर द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आगामी शिविर की तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।