छत्तीसगढ़

किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा निःशुल्क डायलिसिस सुविधा

सुदूर वानांचल क्षेत्र के मरीजों को जिले में ही मिल रहा डायलिसिस का ईलाज

जिले में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट के प्रारंभ से ईलाज हुआ आसान

कवर्धा, 13 जुलाई 2023। जिला अस्पताल कवर्धा में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से किडनी मरीजों के लिए ईलाज कराना आसान हुआ है। सुदूर वनांचल क्षेत्र और जिले के नागरिकों को डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है, अब आसपास जिले के मरीज भी डायलिसिस के लिए जिला अस्पताल कवर्धा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में स्थापित डायलिसिस सेंटर किडनी बिमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिला अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों को निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है। जिले में निःशुल्क डायलिसिस यूनिट प्रारंभ होने से निजी अस्पताल में डायलिसिस कराना नहीं पड़ रहा है और आर्थिक बोझ कम हुआ है।
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिला में लगभग 09 महीने पहले जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रारंभ की गई है। डायलिसिस प्रारंभ होने के बाद अब तक लगभग 2 हजार 320 बार मरीजों को लाभन्विंत किया गया। इसमें 28 एक्टिव मरीज शामिल है। डायलिसिस सेंटर में 4 बिस्तर डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ की गई है, जो निरंतर मरीजों के लिए उपलब्ध है। मरीज निःशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ ले रहे है। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ होने के पहले मरीजों को रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर के अस्पताल सहित निजी अस्पतालों पर निर्भर होना पड़ता था। जिसके कारण आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ईलाज के लिए बाहर जाने में अधिक समय लगता था, अब जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ होने से ईलाज के लिए अन्य जिला जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
डायलिसिस का लाभ ले रहे मरीजों ने बताया कि डायलिसिस करावने का खर्च 5 से 6 हजार लगता है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस होने से समय और धन दोनो की बचत हुई है। डायलिसिस में लगने वाला पूरा पैसे की बचत हो रही है। मरीजों ने बताया कि अब जिला अस्पताल में डायलिसिस कराने से पूरे पैसे की बचत हो रही है और बेहतर सुविधा मिल रहा है। अस्पताल में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। लाभ ले रहे मरीजों ने जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *